UTTARAKHAND

बड़ी ख़बर : कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप, कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू…

बड़ी ख़बर : कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप, कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू…

उत्तराखंड: रुड़की के सालियर के पास एक कबाड़ के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग लगने से आसपास क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही रुड़की दमकल विभाग की दो टीमें मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका।

करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक कबाड़ के गोदाम में रखा पूरा प्लास्टिक का सामान जलकर खराब हो गया था। गोदाम में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। रुड़की फायर स्टेशन के लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा ने बताया कि शुक्रवार की रात करीब दो बजे सालियर निवासी शाकिर के कबाड़ के गोदाम में आग लगी थी।

आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है। गोदाम के आसपास घनी आबादी थी, आबादी के पास तक आग नहीं पहुंच पाई। आबादी के पास आग पहुंचती तब तक काबू पा लिया गया था।

Related Articles

Back to top button
Translate »