DEHRADUNUTTARAKHAND

एसएसपी देहरादून ने ऋषिकेश क्षेत्र का भ्रमण कर कावंड मेले में पुलिस व्यवस्थाओं का लिया जायजा

देहरादून, 30/07/2024

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा ऋषिकेश क्षेत्र का भ्रमण कर कावंड मेले में पुलिस व्यवस्थाओं का लिया जायजा।

ड्यूटी के दौरान अपने कर्तव्यों का पूर्ण निष्ठा से निर्वहन करने वाली 02 महिला कर्मियों को नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत कर किया उत्साहवर्धन।

कांवड मेले में ड्यूटीरत अधिकारियों/कर्मचारियों को बरसात से बचाव हेतु छतरी व बरसाती किये वितरित

ड्यूटी के साथ- साथ अपने स्वास्थ्य के प्रति भी जागरूक रहने के सभी अधिनस्त अधिकारियों/ कर्मचारियों को दिये निर्देश

वर्तमान में प्रचलित कावंड मेले के दृष्टिगत आज 30-07-24 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा ऋषिकेश क्षेत्र का भ्रमण कर मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा तथा यातायात प्रबन्धन हेतु पुलिस द्वारा की गयी व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। भ्रमण के दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा ड्यूटी में नियुक्त कर्मचारियों को बरसात एंव तेज धूप से बचाव हेतु बरसाती व छतरियां वितरित की गई, साथ ही ड्यूटीरत कर्मचारियो से वार्ता कर उनसे ड्यूटी के दौरान आने वाली दिक्कतों के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए उन्हें ड्यूटी के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य के प्रति भी जागरूक रहने के निर्देश दिए गए।

इस दौरान अपने कर्तव्यों का पूर्ण निष्ठा से निर्वहन करने वाली 02 महिला कर्मियों को एसएसपी देहरादून द्वारा नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया तथा ड्यूटीरत अन्य कर्मियों को भी ड्यूटी के दौरान पूर्ण निष्ठा से अपनी ड्यूटी का निर्वहन किये जाने हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही सभी अधिकारियों/कर्मचारोयो को ड्यूटी के दौरान अपने व्यवहार को संयमित रखते हुए कावड़ यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं की हर संभव सहायता के निर्देश दिए गए।

Related Articles

Back to top button
Translate »