UTTARAKHAND

टिहली लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले बॉबी पंवार के खिलाफ FIR दर्ज, तोड़फोड़-मारपीट का लगा आरोप

टिहरी लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले बॉबी पंवार के खिलाफ FIR दर्ज, तोड़फोड़-मारपीट का लगा आरोप

उत्तराखंड : बॉबी पंवार पर आरोप है कि उसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर देहरादून के डिफ़ेंस ड्रीमर्स संस्थान में घुसकर तोड़ फोड़ और मारपीट की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

उत्तराखंड की टिहरी लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले बॉबी पंवार और उसके साथियों पर देहरादून के एक संस्थान में घुसकर तोड़फोड़ करने, महिला कर्मचारियों के साथ अभद्र भाषा, गाली गलौज, मारपीट और छेड़छाड़ का आरोप लगा है। इस मामले में बॉबी और उसके दो साथियों के खिलाफ थाना रायपुर में मुक़दमा दर्ज कराया गया है। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें कई और लोग भी दिखाई दे रहे हैं, पुलिस उनकी भी तलाश कर रही है।

बॉबी पंवार पर आरोप है कि उसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर देहरादून के डिफ़ेंस ड्रीमर्स संस्थान में घुसकर तोड़ फोड़ और मारपीट की। इस मामले में संस्थान में काम करने वाली महिला कर्मचारी ने रायपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उसने अपनी शिकायत में कहा कि वो डिफेंस ड्रीमर्स संस्थान में काम करती है। आरोपी बॉबी पंवार ने संदीप टम्टा, आशीष नेगी और अन्य साथियों के साथ डिफेंस ड्रीमर्स के अंदर मारपीट और तोड़फोड़ की।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा कि आरोपियों ने संस्थान की महिला कर्मचारियों के साथ भी बदसलूकी और छेड़छाड़ की। महिला की शिकायत पर बॉबी पंवार और उनके दो अन्य साथियों के खिलाफ थाना रायपुर में धारा 147/323/342/354/354 K/427/509 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।

इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें बॉबी पंवार अपने साथियों के साथ दिखाई दे रही है। पुलिस ने इस संबंध में संस्थान में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी चेक कर रही है ताकि पूरी स्थिति को समझा जा सके। घटना स्थल की फॉरेंसिक जांच के लिए एफएसएल टीम को देहरादून भेजा गया है।

इस मामले को लेकर एसएसपी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मुक़दमा दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी में दिखाई दे रहे अन्य आरोपियों की भी पहचान करने की कोशिश की जा ही है। पुलिस ने लड़कियों के बयान को कोर्ट में दर्ज कराया है। जिसके आधार पर बॉबी पवार और उसके साथियों पर लगे आरोपों की पुष्टि हुई है।

Related Articles

Back to top button
Translate »