UTTARAKHAND

बनबसा में नदी को पार करते हुए बही महिला का शव SDRF ने किया बरामद

चम्पावत, टनकपुर क्षेत्रान्तर्गत बनबसा में नदी को पार करते हुए बही महिला का शव SDRF ने किया बरामद।

चम्पावत : कल रात्रि बनबसा क्षेत्र में एक महिला नदी पार करते समय अनियंत्रित होने से फिसलकर बह गई। SDM, टनकपुर द्वारा इस घटना के सम्बंध में SDRF टीम को सूचना दी गईं, जिस पर SI मनीष भाकुनी के साथ SDRF टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

देर रात्रि तक SDRF टीम द्वारा मौके पर गहन सर्च ऑपरेशन चलाया गया परन्तु अंधेरा अधिक होने व जलबहाव तेज होने के कारण महिला का कुछ पता नही चल पाया।

आज 06 जुलाई 2024 को SDRF टीम द्वारा पुनः सर्च ऑपरेशन चलाया गया। गहन सर्चिंग के दौरान टीम द्वारा उक्त महिला का शव बरामद कर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।

मृतका का विवरण:- शांति देवी, उम्र 52 वर्ष, निवासी:- गांव- थेलागौथ, बनबसा, टनकपुर, चम्पावत।

Related Articles

Back to top button
Translate »