Uttarakhand

निम बीच पर गंगा नदी में डूबे युवक व युवती, सर्चिंग जारी

ऋषिकेश- निम बीच पर गंगा नदी में डूबे युवक व युवती, SDRF कर रही सर्चिंग

 

आज 01 जुलाई 2024 को पुलिस चौकी तपोवन द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि एक युवक व युवती निम बीच पर गंगा नदी में डूब गए है।

 

उक्त सूचना पर पोस्ट ढालवाला से SI सुरेंद्र सिंह के हमराह SDRF रेस्क्यू टीम तत्काल मौके पर पहुँचकर सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है।

 

प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा बताया गया कि युवती नहाते हुए तेज बहाव की चपेट में आकर बहने लगी जिसे बचाने के लिए उसका साथी युवक भी नदी में कूद गया।

 

SDRF टीम द्वारा मौके पर सर्चिंग की जा रही है।

Related Articles

Back to top button
Translate »