Uttarakhand

अंबेडकर जयंती: नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने दी श्रधांजलि, बोले-वंचितों के अधिकारों के लिए हमेशा अपनी आवाज बुलंद की

रूड़की।भीमराव आंबेडकर की 133 वी जयंती के अवसर पर नगर में कई जगह कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी.रूड़की में नगर निगम सभागार,प्रीत विहार,बीएसएम कॉलेज,आसफ़नगर में कार्यक्रम में बाबासाहेब को श्रधांजलि दी गयी।नगर निगम हॉल में डॉक्टर बाबा साहेब अंबेडकर समाज कल्याण समिति द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

आज पूरे देश में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती (Bhimrao Ambedkar Jayanti) मनाई जा रही है. मध्य प्रदेश के महू में जन्मे आंबेडकर का प्रभावशाली व्यक्तित्व लोगों के लिए एक प्रेरणा हैं. बाबा साहेब आंबेडकर ने वंचित और मजदूरों के अधिकारों के लिए हमेशा अपनी आवाज बुलंद रखी. जयंती के अवसर पर नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.

विधायक बत्रा ने कहा, ‘भारतीय संविधान के प्रमुख शिल्‍पी, बाबासाहब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि! डॉ आंबेडकर ने समतामूलक न्‍यायपूर्ण समाज बनाने के लिए आजीवन संघर्ष किया. आज हम उनके जीवन और विचारों से शिक्षा ग्रहण करके उनके आदर्शों को अपने आचरण में ढालने का संकल्‍प लें’.आज हम भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जयंती मना रहे हैं। उन्होंने हमेशा छूआ-छूत के खिलाफ लड़ाई लड़ी, सभी को साथ लेकर चले, राष्ट्रवाद से ओत-प्रोत रहे, बहुत तकलीफें सहीं, भारत को उन्होंने जो संविधान दिया, वो हमें हमेशा प्रेरणा देता है।

 

विधायक बत्रा ने कहा, ‘लोगों को डॉ. भीमराव आंबेडकर के जीवन और विचारों से सीख लेकर उनके आदर्शों को अपने जीवन में अपनाना चाहिए और भारत को मजबूत, संपन्न बनाने में योगदान देना चाहिए’. कहा, ‘भारत के आंबेडकर की जयंती पर, मैं देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं’.

 

नगर निगम सभागार में मंचासीन लोगों ने कहा, ‘अपने पूरे जीवन में डॉ. आंबेडकर ने तमाम मुश्किलों के बीच अपने लिए एक खास रास्ते का निर्माण किया और अपनी असाधारण और बहुआयामी उपलब्धियों के लिए सराहना हासिल की’. कहा कि आंबेडकर मानवाधिकारों के पुरजोर समर्थक थे, जिन्होंने भारत के वंचित समुदायों के लोगों के सामाजिक-आर्थिक स्तर में सुधार और उनके बीच शिक्षा के प्रसार के उद्देश्य से ‘बहिष्कृत हितकारिणी सभा’ का गठन किया था.

डॉ. आंबेडकर ने एक बेहतर और न्यायपूर्ण समाज की कल्पना की थी और जीवन भर इसके लिए संघर्ष किया. वह एक आधुनिक भारत का निर्माण करना चाहते थे, जहां जाति के आधार पर या किसी और वजह से कोई भेदभाव न हो. जहां सदियों से पिछड़ेपन से जूझ रहीं महिलाएं और समुदाय आर्थिक और सामाजिक अधिकारों की समानता का लुत्फ उठा सकें’.

 

इस अवसर पर रूड़की विधायक प्रदीप बत्रा,भाजपा ज़िलाअध्यक्ष शोभाराम प्रजापति,मंडी अध्यक्ष ब्रजेश त्यागी आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
Translate »