CRIMEDEHRADUNUttarakhand

देहरादून : यहां बदमाशों ने परिवार को बंधक बनाकर लूट की घटना को दिया अंजाम

देहरादून : राजधानी देहरादून के पॉश इलाके बसंत विहार के एक फ्लैट में बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया। बदमाशों ने एक्सपोर्टर को परिवार के साथ करीब दो घंटे तक बंधक बनाए रखा। बदमाश घर से करीब आठ लाख रुपये नगदी और 20 तोला सोना ले गए। पुलिस से बचने के लिए बदमाश एक्सपोर्टर के भाई और बेटे को पड़ोसी की कार में साथ ले गए।

वसंत विहार थाना क्षेत्र के और इलाके में बने पर्स हाइट सोसाइटी में छठी मंजिल पर रहने वाले विकास त्यागी के घर में बदमाश बेल बजाकर घुसे और परिवार को इलाहाबाद चाकू दिखाकर बंधक बना लिया। करीब 3 घंटे तक बदमाश घर में रहे। इस दौरान बदमाश करीब 8 लख रुपए नगर और 20 तोला सोना लूट कर भागने में कामयाब हुए। जानकारी के मुताबिक विकास त्यागी एक्सपोर्ट इंपोर्ट का व्यापार करते हैं और दुबई में उनका व्यापार भी है। जाते वक्त बदमाशों ने विकास त्यागी से ही कार अरेंज की और कार में उनके भाई व बेटे को बैठाकर अपने साथ ले गए।

उत्तराखंड की सीमा पार करके बदमाशों ने ₹500 देते हुए त्यागी के परिजनों को कार समेत वापस कर दिया और वहां से भागने में कामयाब हो गए। पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैं। एसएसपी अजय सिंह ने थाना पुलिस को जल्द खुलासा करते हुए बदमाशों को पकड़ने के निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button
Translate »