DEHRADUNPOLITICSUttarakhand

हमारा एक वोट देश को मजबूत करता है, वैश्विक स्तर पर नई पहचान दिलाता है: त्रिवेन्द्र

हरिद्वार: ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं कलियर के पूर्व प्रत्याशी मुनीष सैनी के प्रयासों से सैकड़ो की संख्या में लोग भाजपा में शामिल हो गए इस अवसर पर वह अपने समर्थकों के साथ भाजपा जिला कार्यालय रुड़की पर पहुंचे।

इस अवसर पर हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी देशवासियों को अपना परिवार मानते हैं और उनकी नीतियों से प्रभावित होकर सभी लोग भाजपा परिवार में शामिल हो रहे हैं।

आज रवि सैनी और कलियर और भगवानपुर विधानसभा के सैकड़ो लोग भाजपा परिवार में आए हैं उन सभी का स्वागत है उनके आने से भाजपा परिवार को और मजबूती मिलेगी। युवा नेता रवि सैनी ने भाजपा जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति का धन्यवाद देते हुए कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा की नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा को अपना रहे हैं और आने वाले चुनाव में वह और उनके समर्थक पूरी मेहनत करके भाजपा को जीत दिलाएंगे।

इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और भाजपा जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति ने पटका पहनाकर रवि सैनी, पदम सैनी, संदीप सैनी, अशोक सैनी ,प्रेम सिंह सैनी का स्वागत करते हुए कहा कि उनके आने से भाजपा परिवार को एक नया बल मिलेगा।

इस अवसर पर प्रदेश आईटी संयोजक मयंक गुप्ता, सुभाष वर्मा, महामंत्री प्रवीण संधू, सागर गोयल, पार्षद विवेक चौधरी जिला मंत्री सतीश सैनी, पार्षद राकेश गर्ग, हरिश शर्मा जिला मीडिया प्रभारी पंकज नंदा, सनी नारंग, योगी रोड वरुण त्यागी वीरेंद्र सैनी भाजपा में शामिल होने वालों में रवि सैनी, पदम सिंह सैनी, संदीप सैनी,अशोक सैनी, प्रेम सिंह सैनी ,आदि भाजपा पदाधिकारी गण एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
Translate »