UTTARAKHAND

देहरादून : इन 5 अपराधियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज

 

इन 5 अपराधियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज

आदतन अपराधियों के विरूद्ध दून पुलिस की बड़ी कार्यवाही

हत्या, लूट तथा अन्य आपराधिक गतिविधियों में लिप्त 5 अभयस्त अपराधियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत

विकासनगर : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधिनस्तो को अपने-अपने क्षेत्र में आदतन अपराधियों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

25 नवंबर 2023 को कोतवाली विकासनगर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम डुमेट बाडवाला में मुज्जफरनगर उ0प्र0 व स्थानीय बदमाशो द्वारा भूमि विवाद के अन्तर्गत भगेल सिह ग्राम डुमेट पो0ओ0- अशोक आश्रम चीलियों थाना विकासनगर देहरादून की हत्या कर तथा एक अन्य व्यक्ति को गोली मारकर घायल कर दिया था। बदमाश भागते समय एक अन्य व्यक्ति की स्कूटी छीनकर फरार हो गये थे। उक्त घटना को कारित करने वाले 05 बदमाशो को विकासनगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया था।

जांच के दौरान प्रकाश में आया कि अभियुक्तगण आदतन अपराधी हैं, जिनके विरुद्ध विकासनगर, मेरठ उ0प्र0 आदि जिलो मे हत्या, लूट, बलवा आदि के कई अभियोग पंजीकृत हैं तथा गैग लीडर पुनीत उर्फ विनीत द्वारा एक संगठित गैंग बनाकर विभिन्न थाना क्षेत्रों में गम्भीर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जाता है, जिससे सुरक्षा एवं शान्ति व्यवस्था पर प्रतिकुल प्रभाव पड रहा है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा निर्गत निर्देशों के क्रम में उक्त गैंग के 05 सदस्यों के विरुद्ध कोतवाली विकासनगर पर धारा 2/3 उत्तर प्रदेश गिरोह बन्द निवारण अधि0 1986 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

अभियुक्त पुनीत उर्फ विनित पुत्र जगरेश उर्फ सतवीर निवासी औरंग शाहपुर डिकी थाना मेडिकल कॉलेज जिला मेरठ (उत्तर प्रदेश), नीटू गुर्जर उर्फ अरविन्द सिंह पुत्र पीतम सिंह निवासी बिजौपुरा थाना छपार जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश, शुभम उर्फ शिवम पुत्र शुभेराम निवासी ग्राम सकोती मवाना जिला मेरठ उत्तर प्रदेश,- राहुल वर्मा पुत्र शान्ति प्रकाश निवासी ग्राम कनौटा लक्सयार थाना कालसी देहरादून, रोहित शर्मा पुत्र विजयराम शर्मा निवासी ग्राम देसोऊ तहसील कालसी जिला देहरादून हाल निवासी केशरबाग हरबर्टपुर विकासनगर जिला देहरादून।

Related Articles

Back to top button
Translate »