CRIMEUttarakhand

दहशत फैलाने वालों को कुछ घंटो में घुटनों पर लाई दून पुलिस! 2 गिरफ्तार

गुंडई करने वालों को कुछ घंटो में घुटनों पर लाई दून पुलिस! 2 गिरफ्तार

ग्रामीणों पर तलवार से हमला करने तथा फायर करने वाले 2 अभियुक्तों को 12 घंटे के अंदर दून पुलिस ने किया गिरफ्तार

अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा तथा कारतूस किये बरामद

 

देहरादून/क्लेमेंटाउन : 12 मार्च को थाना क्लेमनटाउन क्षेत्रान्तर्गत चीता ड्यूटी में नियुक्त कर्म गण द्वारा सूचना दी गई की मोहब्बेवाला आरिफ फ्लैट के पास दो पक्षों के मध्य झगड़ा हो रहा है इस सूचना पर थाने से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा, मौके से पुलिस टीम ने अभियुक्तों द्वारा घटना में प्रयुक्त तलवार को बरामद किया गया।

 

घटना के समबन्ध में विकास कुमार निवासी मोहब्बेवाला ने थाने आकर सूचना दी कि 12 मार्च को दोपहर के समय वह अपने घर के पीछे अपनी लोडिंग गाड़ी स्टार्ट कर रहा था तो आसिफ मलिक, हमाद ,परवेज व एक अन्य व्यक्ति द्वारा तलवार से उन पर जानलेवा हमला करते हुए अवैध देशी तमंचे से फायर भी किया गया।

 

फायर की आवाज सुनकर ग्रामीणों के इकट्ठा होने पर उपरोक्त व्यक्ति ग्रामीणों पर फायर करते हुए मौके से फरार हो गये। उक्त सूचना पर थाना क्लेमनटाउन में तत्काल अभियोग पंजीकृत किया गया।

 

प्रकरण की गंभीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून द्वारा अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर आवश्यक निर्देश दिये गये। निर्गत निर्देशों के क्रम में गठित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों का बारीकी से अवलोकन किया गया। सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन से अभियुक्तगण ग्रामीणों पर फायर करते हुए दिखाई दिये। जिनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा मुखबिर तत्रं को सक्रिय किया।

 

पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों के परिणाम स्वरूप मुखबिर खास की सूचना पर घटना में सम्मिलित 2 अभियुक्तों आसिफ मलिक तथा तबरेज चौधरी को 1 अवैध देसी तंमचे 12 बोर मय 1 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण को समय से माननीय न्यायालय में पेश किया गया।

 

अभियुक्त  आसिफ मलिक पुत्र यासीन मलिक निवासी नयानगर, मेहूवाला, थाना पटेलनगर, देहरादून मूल निवासी निवादा तिमाया, थाना गागलहेडी, जिला सहारनपुर, उ0प्र0 उम्र 22 वर्ष ,. तबरेज चौधरी पुत्र मुकरीम अली निवासी इस्सुपुर फुरगान, थाना कैराना, जिला शामली, उ0प्र0 उम्र 19 वर्ष है.

 

अभियुक्त प्रवेश अली उर्फ कबीर भाटी पुत्र इकराम निवासी कैराना शामली जिला शामली, उत्तर प्रदेश,  हम्माद पुत्र अज्ञात निवासी रुड़की, जिला हरिद्वार अभियोग में वांछित है।अभियुक्तों के पास से 1 अवैध देशी तंमचा 12 बोर, 1 जिन्दा कारतूस 12 बोर, 1 तलवार बरामद की गई।

 

अभियुक्त आसिफ मलिक का आपराधिक इतिहास:

 

(1) मु०अ०सं० 186/23 धारा 307/120बी/148/504/506 आईपीसी, थाना वसंत बिहार

 

(2) मु०अ०सं० 20/24 धारा 307/34 आईपीसी व 25/3 आर्म्स एक्ट थाना क्लेमेंटटाउन

 

(3) मु०अ०सं० 158/23 धारा 307/506/आईपीसी 25/3 आर्म्स एक्ट, थाना पटेल नगर

Related Articles

Back to top button
Translate »