UttarakhandUTTARAKHAND

दीपावली पर अग्निकांड : रॉकेट की चिंगारी से तीन मंजिला मकान जलकर खाक

नैनीताल से गौरव गुप्ता : यहां देर रात एक गोदाम में भीषण आग लग गई, जिससे गोदाम में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। इस मामले में भवन स्वामी समेत मौके पर मौजूद लोगों ने 100 मीटर के फासले पर स्थित फायर स्टेशन और जल संस्थान पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।

नैनीताल के मल्लीताल स्थित बेकरी कंपाउंड में रात लगभग 12:30 बजे एक तीन मंजिले भवन में आग लग गई। आबादी क्षेत्र वाले बेकरी कंपाउंड में दिपावली के राकेट ने रामकिशोर बेदी के तीन मंजिले मकान को आग की भेंट चढ़ा दिया।

स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना तत्काल अग्निशमन विभाग को दी, जिसके बाद लगभग 100 मीटर पर स्थित अग्निशमन कार्यालय से टीम पहुंची और घंटों की मशक्कत के बाद टीम को पानी की लाइन में पानी नहीं मिल सका और इस बीच आग बढ़ती गई। अग्निशमन की टीम ने बमुश्किल आग बुझानी शुरू की।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आग से मकान में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। वहीं दमकल की त्वरित कार्यवाही से मकान के भूतल और पड़ोस के मकानों पर होने वाला खतरा टल गया।

गनीमत रही कि वहां कोई सो नहीं रह था नहीं तो जनहानि भी हो सकती थी। अग्निशमन की तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। आग से लाखों का सामान जलकर खाक हो जाने का अनुमान लगाया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button
Translate »