उत्तराखंड : खत्म हुआ इंतजार, अब इस महीने से चलेगी कोटद्वार दिल्ली ट्रेन
उत्तराखंड : खत्म हुआ इंतजार, अब इस महीने से चलेगी कोटद्वार दिल्ली ट्रेन
कोटद्वार से दिल्ली : गढ़वाल मंडल के लोगों के लिए रेलवे की ओर से एक अच्छी खबर सामने आ रही है। जी हां… पौड़ी गढ़वाल जिले के कोटद्वार से दिल्ली का सफर यात्री अब इसी महीने से संचालित होने वाली नई एक्सप्रेस ट्रेन से कर सकेंगे। बता दे की यह ट्रेन कोटद्वार से दिल्ली के आनंद विहार तक संचालित होगी इस ट्रेन के संचालन से गढ़वाल मंडल के यात्रियों को काफी सहूलियत होगी।
बता दें कि मुरादाबाद रेलवे मंडल के डीआरएम राजकुमार सिंह रेलवे स्टेशन, ट्रैक व स्टेशन के भवनों का निरीक्षण किया तथा इसके साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि अक्टूबर माह के अंतिम तक कोटद्वार से दिल्ली के लिए चलने वाली नई एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन किया जाएगा।
कोटद्वार से यह ट्रेन रोजाना रात्रि 10 बजे चलेगी तथा नजीबाबाद, मौजमपुर नारायण, लक्सर, टपरी, देवबंद, मुजफ्फरनगर से मेरठ होते हुए सुबह 04:35 बजे आनंद विहार टर्मिनल दिल्ली पहुंचेगी।इसके बाद वापस आनंद विहार टर्मिनल से रात 09:45 बजे चलकर प्रात: 03:50 बजे कोटद्वार पहुंचेगी।