DEHRADUNUttarakhand

कड़ी सुरक्षा के बीच पिरान कलियर पहुंचा पाकिस्तानियों का जत्था, फूलमालाएं पहनाकर स्वागत

रुड़की/कलियर : साबिर पाक के 755वें सालाना उर्स में शामिल होने के लिए 107 पाक जायरीनों का जत्था मंगलवार को रुड़की रेलवे स्टेशन पहुंचा। रुड़की से कड़ी सुरक्षा के बीच रोडवेज की बसों से उन्हें कलियर पहुंचाया गया। उन्हें साबरी गेस्ट हाउस में ठहराया गया है।

इस दौरान पाक जायरीनों का फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया गया। 107 पाक जायरीनों के साथ दूतावास के दो अधिकारी भी हैं। जायरीन उर्स में होने वाली मुख्य रस्मों में शामिल होंगे और दरगाह साबिर पाक पर चादर और फूल पेश करेंगे। इसके बाद दो अक्तूबर को पाकिस्तानी जायरीन अपने वतन रवाना होंगे।

एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि ये सभी जायरीन मंगलवार सुबह लाहौरी एक्सप्रेस से रुड़की रेलवे स्टेशन पहुंचे। यहां पहले से सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। इन सभी को पुलिस सुरक्षा के बीच बसों से कलियर पहुंचाया गया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Translate »