CHAMOLIUttarakhandweather

आसमानी से बरसी आफत! पहाडों पर बनी मुसीबत, यहां अतिवृष्टि/बादल फटने की घटना की सूचना

चमोली : थराली क्षेत्र में एक बार फिर से आसमानी बारिश ने आफत खड़ी कर दी है। देर रात सोल क्षेत्र में अतिवृष्टि और बादल फटने की घटना की जानकारी सामने आई है, जिसके बाद प्राण मती नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बहने लगा, जिसके बाद पिंडर नदी भी उफान पर आ गई और प्रवाह क्षेत्र में घर मंदिर सभी को भारी नुकसान कर गया।

जनपद में लगातार हो रही बारिश के चलते बड़ा नुकसान जनपद वासियों को हो चुका है। थराली क्षेत्र में देर रात स्थानीय युवा पुलिस और प्रशासन की टीम ने लगातार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए जागरूक किया।

हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन लोगों की मकानो और काश्तकारी भूमि को भारी क्षति पहुंची है। थराली कस्बे के पास पिंडर नदी का प्रवाह क्षेत्र है और इससे पूर्व भी पिंडर नदी कई बार इस क्षेत्र में बड़ा नुकसान कर चुकी है।

ऐसे में लगातार हो रही बारिश के चलते और पिंडर नदी के जलस्तर बढ़ने से लोगों में खौफ का माहौल बन गया है। पुलिस प्रशासन और स्थानीय युवा लगातार लोगों की सुरक्षा को लेकर लोगों को सजग कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button
Translate »