Uttarakhand

उत्तराखंड : ताश के पत्तो की तरह 35 सेकंड में गिरा 35 कमरों का बना हुआ होटल

उत्तराखंड में भारी बरसात ने कहर मचा रखा है। प्रदेश के पर्वतीय इलाको मे हो रही भारी बारिश का सितम जारी है। पहाड़ी क्षेत्रो से लगातार खबरे भूस्खलन से हुए नुकसान की आ रही है। ऐसी ही एक घटना रुद्रप्रयाग जनपद के रुद्रप्रयाग-केदारनाथ मार्ग पर रामपुर के पास भूस्खलन के कारण होटल की एक तीन मंजिला ढह गयी।

देहरादून : SSP दिलीप सिंह ने किया फेरबदल, चौकी इंचार्जों के तबादले

ताजा मामला केदारपुरी का आ रहा है जहां पर 35 कमरों का बना हुआ होटल 35 सेकंड के अंदर ढह गया। यह तस्वीर इतनी भयावह थी कि लोग सिर्फ उस होटल को देखते ही रह गए। लेकिन सबसे बड़ी बात यह रही कि इस होटल को पूर्व में ही खाली करा लिया गया था।

बताया जाता है कि यह होटल रुद्रप्रयाग गौरीकुंड हाईवे के पास रामपुर पर है। जहां यह घटना घटी इसके साथ अगस्त्यमुनि से सोनप्रयाग के बीच हाईवे में भी भारी बरसात के चलते क्षतिग्रस्त हुआ है। वही ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर तोता घाटी में भारी भूस्खलन हो गया है तथा सड़क का आधा हिस्सा ढहने से यातायात प्रभावित हो गया है।

लगातार बारिश के कारण एजेंसियों को मार्ग खोलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। देवप्रयाग और मुनी की रेती से भी ट्रैफिक डायवर्ट कर भेजा जा रहा है।गनीमत रही कि इस हादसे मे कोई जनहानि नही हुई।होटल को पहले ही खाली करा लिया गया था।

Related Articles

Back to top button
Translate »