ALMORAUTTARAKHAND

दुःखद समाचार : शिक्षकों की कार गिरी खाई में! 1 की मौत

अल्मोड़ा जिले से दुःखद खबर सामने आ रही है। रानीखेत-अल्मोड़ा मार्ग में ज्योली में मंगलवार को भीषण हादसा हो गया। शिक्षकों की कार गहरी खाई में गिरने से एक की मौत हो गई। जबकि दो के घायल होने की खबर है। सूचना पर पहुंची पुलिस रेस्क्यू में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार मंगलवार को पूर्व सभासद व शिक्षक सचिन टम्टा अपनी कार से ज्योली स्थित विद्यालय जा रहे थे। नगरपालिका अल्मोड़ा के पूर्व सभासद और बसगांव प्राथमिक स्कूल के शिक्षक सचिन टम्टा की कार आज सुबह विद्यालय से लौटते वक्त ज्योली के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी।

इस बीच ज्योली लिंक मार्ग से पूर्व अचानक उनकी कार अनियंत्रित होकर लगभग 100 फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से सभी घायलों को बेस अस्पताल अल्मोड़ा भिजवाया, जहां उपचार के दौरान सचिन टम्टा का निधन हो गया।

बताया जा रहा है कि सचिन टम्टा नगर क्षेत्र से लगे प्राथमिक स्कूल में शिक्षक थे। उनका यहां टम्टा मोहल्ला में आवास है। दुर्घटना के वक्त वाहन वही चला रहे थे। बताया जा रहा है कि वे कार में ही फंसे रह गए थे, जबकि उनके साथी कार के लुढ़कते ही छिटक गए थे।

नगरपालिका अल्मोड़ा के पूर्व सभासद और बसगांव प्राथमिक स्कूल के शिक्षक सचिन टम्टा को 108 सेवा की मदद से मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सचिन टम्टा वर्ष 2008 से 2013 तक नगरपालिका के सभासद रहे। मृदुभाषी ​और मिलनसार सचिन टम्टा नगर के हर आयोजन में बढ़ चढ़कर भाग लेते थे।

सचिन टम्टा के एक्सीडेंट की खबर मिलते ही उनके परिचित चिंतित हो गए और उनका हाल जानने के लिए मेडिकल कॉलेज में भारी भीड़ जमा हो गयी, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button
Translate »