DEHRADUNUttarakhandUTTARAKHAND

मीडिया के साथ बेहतर समन्वय बनाएं सूचना अधिकारी – डीजी वंशीधर तिवारी

मीडिया के साथ बेहतर समन्वय बनाएं सूचना अधिकारी – डीजी वंशीधर तिवारी

नई तकनीक के साथ खुद को अपडेट करें

देहरादून: सूचना महानिदेशक ने जिला सूचना अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में दिए निर्देश।
सूचना महानिदेशक, श्री बंशीधर तिवारी की अध्यक्षता में शनिवार को सूचना निदेशालय में सूचना विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर अपर निदेशक, सूचना श्री आशिष कुमार त्रिपाठी, संयुक्त निदेशक, श्री के.एस.चौहान, डाॅ. नितिन उपाध्याय, उप निदेशक श्री मनोज श्रीवास्तव, श्री रवि बिजारनियां, सहायक निदेशक श्रीमती अर्चना सहित सभी जनपदों के सूचना अधिकारी उपस्थित थे।

चुफाल ने चाय बागान की सीलिंग जमीन खरीद मामले में ADM को सौंपा जवाब

बैठक में महानिदेशक श्री बंशीधर तिवारी ने कहा कि सरकार की योजनाओं और नीतियों को जनमानस तक पहुंचाने के लिए सूचना विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। हमें सरकार एवं जनता के मध्य सेतु का कार्य करना है, जिसमें मीडिया का सबसे अधिक महत्व है। सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग को अपने नाम के अनुरूप सरकार की योजनाओं की सूचना तेज गति से आदान प्रदान करने तथा सरकार और मीडिया का समन्वय बनाते हुए लोक सम्पर्क का कार्य करना होगा।

Big News : केदारनाथ हेली सेवा से जुड़ी 35 वेबसाइट ब्लॉक! दो गिरफ्तार

सूचना महानिदेशक ने कहा कि सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए सूचना प्रौद्योगिकी के उपयोग पर विशेष ध्यान दिया जाये। सोशल मीडिया के माध्यम से भी सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं और नीतियों को जनमानस तक पहुंचाया जाये।

Related Articles

Back to top button
Translate »