HARIDWARUTTARAKHAND

कांवड मेला 2023: हरिद्वार पुलिस की नई पहल, शिवभक्त कांवड़ यात्रियों के लिए मार्गदर्शक बनेगा जारी QR कोड

कांवड मेला 2023 : हरिद्वार पुलिस ने कांवड मेले में आने वाले शिवभक्तों के लिए क्यू आर कोड की सुविधा उपलब्ध कराई है। इसके जरिए कांवडियों को रुट डायवर्जन, पार्किंग की स्थिति, खोया पाया और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकेगी। इसका प्रचार प्रसार पुलिस ने शुरु कर दिया है।

कांवड मेला चार जुलाई से शुरु होने जा रहा है। हरिद्वार पुलिस ने क्यू आर कोड की जानकारी दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और अन्य प्रदेशों से आने वाले जनपदों को भेज दी है। ताकि शिव भक्त इसका प्रयोग कर सके। कांवड मेला 2023

क्यूआर कोड में क्या—क्या मिलेगी सुविधा कांवड मेला 2023
1-रियल टाइम पार्किंग- पार्किंग तक आसान पहुंच के लिए रूट की समस्त जानकारी आपको आसानी से घर बैठे मिल पाएगी और जिस समय क्लिक किया जाएगा उस समय real-time पार्किंग की स्थिति नजर आएगी।
2- डायवर्जन- भीड़ का दबाव बढ़ने पर यदि रूट प्लान को चेंज कर डायवर्जन लागू किया जाता है तो उसकी जानकारी आपको QR Code स्कैन कर मिल जाएगी।
3- खोया-पाया- खोया पाया में गुमशुदा बच्चों की जानकारी एवं उनके परिजनों की जानकारी भी दी जाएगी जिसे स्कैन कर अपने किसी परिचित के खोने पर उसे आसानी से तलाश किया जा सकेगा।

4- सोशल मीडिया प्लेटफार्म- इस प्लेटफार्म के माध्यम से आप आसानी से कांवड़ मेले के दौरान सरकार पुलिस द्वारा जारी गाइडलाइंस एवं अन्य निर्देशों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
5- फोटो वीडियो गैलरी- यहां आप कांवड़ मेले के दौरान ली गई भोले के भक्तों की आकर्षक तस्वीरें और वीडियो देख पाएंगे।
6- जिला दूरभाष संपर्क सूची- यहां पर आपको जनपद के सभी महत्वपूर्ण अधिकारीगण के मोबाइल नंबर एवं आने जानकारी बेहद आसानी से उपलब्ध हो जाएगी।
कांवड मेला 2023 शिवभक्तों के लिए क्यू आर कोड की सुविधा इसके जरिए रुट डायवर्जन, पार्किंग की स्थिति, खोया पाया और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकेगी
कांवड मेला 2023 शिवभक्तों के लिए क्यू आर कोड की सुविधा इसके जरिए रुट डायवर्जन, पार्किंग की स्थिति, खोया पाया और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकेगी

Related Articles

Back to top button
Translate »