UttarakhandUTTARAKHAND

बद्रीनाथ: बिछड़ो को अपनों से मिलाकर पुलिस ने खोये हुए लोगों को उनका परिवार दिलाया

Badrinath: By uniting the separated with their loved ones, the police brought the lost people to their families.

जोशीमठ से विनय: उड़ीसा से बद्रीनाथ धाम दर्शन को आयी महिला श्रद्धालु मीरा देवनाथ देवी निवासी मलकानगिरी उड़ीसा जो श्री बद्रीनाथ जी में भीड़ के दौरान अपने परिवार से बिछड़ गयी। महिला से पूछताछ की गई तो उन्होंने अपने बेटे की दुकान भोलानाथ वस्त्रालय के बारे में बताया जिसे गूगल पर सर्च करने पर उनके पुत्र मनोज नाथ का नंबर प्राप्त किया गया फिर उस नंबर पर कॉल किया गया जो कि मनोज नाथ का ही नंबर था मनोज नाथ को साकेत तिराहे पर बुलाकर उनकी माता उनके सुपुर्द किया गया माताजी ने भावुक होकर चमोली पुलिस का कोटि कोटि आभार प्रकट किया।

Related Articles

Back to top button
Translate »