बड़ी ख़बर: केदारनाथ में भारी बर्फबारी के चलते यात्रियों के पंजीकरण पर रोक
बड़ी ख़बर: केदारनाथ में भारी बर्फबारी के चलते यात्रियों के पंजीकरण पर रोक
25 से 30 अप्रैल के बीच नहीं होंगे केदारनाथ के लिए पंजिकरण
देहरादून : कपाट खुलने से पहले केदारनाथ में हो रही भारी बर्फबारी के चलते भारी मुश्किलें पैदा कर दी हैं।
बता दै कि पैदल मार्ग और धाम में तीन से चार फीट तक बर्फ गिरने और मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए केदारनाथ के लिए यात्रियों के पंजीकरण पर रोक लगा दी गई है। केदारनाथ में कई दिनों से रुक कर बर्फबारी हो रही है। रविवार को भी बर्फबारी हुई ।
चारधाम यात्रा पर DGP अशोक की अहम बैठक, इन बिन्दुओं पर विचार-विमर्श कर दिए महत्वपूर्ण निर्देश
बर्फबारी से धाम में यात्रियों के लिए लगाए जा रहे कई टैंट टूट गए। न्यूनतम तापमान माइनस एक डिग्री तक पहुंच गया है । वही बद्रीनाथ धाम में भी भारी बर्फबारी देखने को मिल रही है । 27 अप्रैल को बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे.,वही यात्रा मार्गो पर जमी बर्फ को हटाने का कार्य किया जा रहा है ।