DEHRADUNPOLITICSUTTARAKHANDUttarakhand

देहरादून: आरुषि सुंद्रियाल ने डीएवी पीजी कॉलेज के छात्रों को राजनीति में प्रवेश हेतु दिया मार्गदर्शन

आरुषि सुंद्रियाल ने डीएवी पीजी कॉलेज के छात्रों को राजनीति में प्रवेश हेतु दिया मार्गदर्शन

यूथ कांग्रेस द्वारा राष्ट्रीय प्रवक्ता आरुषि सुंद्रियाल को बतौर स्टार प्रचारक बनाकर किया जा रहा भाषण प्रतियोगिता यंग इंडिया के बोल का प्रमोशन

देहरादून: आज देहरादून के डीएवी पीजी कॉलेज मैं यूथ कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता आरूषी सुंद्रियाल के आवाहन पर छात्र सभा बुलाई गई जिसमें यंग इंडिया के बोल के जिला प्रभारी मनोज फुलारा द्वारा यूथ कांग्रेस में प्रवक्ता चयन हेतु होने जा रही भाषण प्रतियोगिता का प्रचार किया गया।

ब्रेकिंग उत्तराखंड: यहां निरीक्षक नागरिक पुलिस के तबादले, देखें लिस्ट

सभा के दौरान आरुषि सुंद्रियाल ने बताया कि प्रतिवर्ष यूथ कांग्रेस द्वारा प्रवक्ता चयन हेतु भाषण प्रतियोगिता आयोजित की जाती है जिसमें भाग लेकर राजनीति से कोई ताल्लुक ना रखने वाले युवा भी राजनीति में सरलता से प्रवेश कर सकते हैं। लोकतंत्र को मजबूत करने हेतु युवाओं का जागृत होना आवश्यक है और इसीलिए राहुल गांधी जी द्वारा इस प्रतियोगिता की शुरुआत की गई थी।

पार्टी को किस तरह के युवा चाहिए यह उन्होंने शायरी के माध्यम से व्यक्त किया” जीत की खातिर जुनून चाहिए, जिसमे उबाल हो ऐसा खून चाहिए, झुक जाएगी यह दुनिया भी तुम्हारे कदमों में, बस इरादों में जीत की गूंज चाहिए” उन्होंने कहा कि इस कॉलेज से मेरी हजारों स्मृतियां जुड़ी है कॉलेज से इलेक्शन लड़ने का अनुभव कभी भुलाया नहीं जा सकता!

साथ ही उन्होंने यह भी बताया वह स्वयं डीएवी कॉलेज से इलेक्शन लड़ कर राजनीति में आई थी और इसी भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से आज यूथ कांग्रेस में राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद पर नियुक्त हैं। आरुषि सुंद्रियाल से प्रभावित होकर कई छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए इच्छा जताई।

कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए यंग इंडिया के बोल के जिला प्रभारी मनोज फुलारा ने प्रतियोगिता में भाग लेने की विधि बताते हुए कहा की प्रतियोगिता का पहला चरण ऑनलाइन फॉर्म भरने से शुरू होगा, जिसके बाद कंटेस्टेंट के वीडियो की ऑनलाइन छटनी जाएगी जिसके बाद शॉर्टलिस्ट किए गए प्रतियोगियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा। प्रतियोगिता पूर्ण होने के बाद जिले व राजकीय प्रवक्ताओं की नियुक्ति यूथ कांग्रेस द्वारा की जाएगी।

कार्यक्रम में मौजूद उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश महासचिव गीताराम जायसवाल ने कहा कि लोकतंत्र को सुरक्षित रखने हेतु संवैधानिक मूल्यों का देश में जीवित रहना आवश्यक है कांग्रेस द्वारा इस तरह की भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से देशभर से युवा लोकतंत्र की रक्षा हेतु आवाज उठाएंगे जिसके माध्यम से तानाशाही चाहने वाली सरकार की जड़े हिल जाएंगी।

इस तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से कांग्रेस पार्टी की अगली पीढ़ी भी तैयार हो रही है और जिस तरीके से युवा नेत्री आरूषी सुंद्रियाल द्वारा जगह-जगह कार्यक्रम कर जन जागरण किया जा रहा है इससे कांग्रेस पार्टी को मजबूती मिल रही है पार्टी को ऐसे ही युवा कर्मठ नेताओं की आवश्यकता है।

कार्यक्रम के दौरान यूथ कांग्रेस की प्रदेश महासचिव कविता माहि, सूरज छेत्री, फहीम खान, हरीश जोशी, अंकित बिष्ट, सिद्धार्थ अग्रवाल, राहुल जग्गी इत्यादि सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Dev Bhoomi Media

तीन दशक तक विभिन्न संस्थानों में पत्रकारिता के बाद मई, 2012 में ''देवभूमि मीडिया'' के अस्तित्व में आने की मुख्य वजह पत्रकारिता को बचाए रखना है .जो पाठक पत्रकारिता बचाए रखना चाहते हैं, सच तक पहुंचना चाहते हैं, चाहते हैं कि खबर को साफगोई से पेश किया जाए न कि किसी के फायदे को देखकर तो वे इसके लिए सामने आएं और ऐसे संस्थानों को चलाने में मदद करें। एक संस्थान के रूप में ‘ देवभूमि मीडिया’ जनहित और लोकतांत्रिक मूल्यों के अनुसार चलने के लिए प्रतिबद्ध है। खबरों के विश्लेषण और उन पर टिप्पणी देने के अलावा हमारा उद्देश्य रिपोर्टिंग के पारंपरिक स्वरूप को बचाए रखने का भी है। जैसे-जैसे हमारे संसाधन बढ़ेंगे, हम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने की कोशिश करेंगे। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव अवश्य दें। आप अपना सुझाव हमें हमारे ई-मेल devbhumi.media@gmail.com अथवा हमारे WhatsApp नंबर +919719175755 पर भेज सकते हैं। हम आपके आभारी रहेंगे

Related Articles

Back to top button
Translate »