World News

दुबई की एक रिहायशी बिल्डिंग में आग लगने से 16 लोगों की मौत, चार भारतीय भी शामिल

16 people died in a fire in a residential building in Dubai, including four Indians

दुबई की एक रिहायशी बिल्डिंग में आग लगने से 16 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में चार भारतीय भी शामिल हैं। दुबई (Dubai) में शनिवार (15 अप्रैल) को एक रिहायशी इमारत में भीषण आग लग गई। इस आग दुर्घटना में कुल 16 लोगों की मौत हो गई। इसमें केरल के एक दंपति सहित कम से कम चार भारतीय भी शामिल हैं। दुबई के मीडिया ने इस बात की जानकारी रविवार (16 अप्रैल) को दी।

गल्फ न्यूज ने बताया कि दुबई सिविल डिफेंस ऑपरेशंस रूम को शनिवार को दोपहर 12.35 बजे दुबई के पुराने इलाके अल रास की एक इमारत में आग लगने की सूचना मिली। मिली जानकारी के अनुसार इमारत की चौथी मंजिल पर भीषण आग लग गई और अन्य क्षेत्रों में फैलने लगी।

मरने वालों में केरल के दंपति और तमिलनाडु के लोग शामिल
आग की सूचना मिलते ही दुबई सिविल डिफेंस के कर्मी मौके पर पहुंचे और आग को बुझाने की कोशिश की। साथ ही नजदीकी इमारतों से लोगों को सुरक्षित निकाला गया। आग की सूचना पाकर पोर्ट सईद फायर स्टेशन और हमरिया फायर स्टेशन के कर्मी भी घटनास्थल पहुंचे। देर रात करीब ढाई बजे आग पर काबू पा लिया गया।

दुबई में रहने वाले भारतीय नसीर वातनपल्ली ने बताया कि मरने वालों में चार भारतीय शामिल हैं। जिनमें केरल के दंपति और दो अन्य लोग तमिलनाडु के हैं। पाकिस्तान के तीन चचेरे भाई और एक नाइजीरियाई महिला की भी इस हादसे में मौत हुई है।

Related Articles

Back to top button
Translate »