बड़ी ख़बर: शिक्षा विभाग में जल्द होगी 693 पदों प्रधानाचार्यों की भर्ती। पढ़े

Big news: 693 posts of principals will be recruited soon in the education department. read
Recruitment 2023: सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने सरकार को 693 पदों पर भर्ती का प्रस्ताव भेज दिया है। सरकारी इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य की विभागीय परीक्षा से सीधी भर्ती की प्रक्रिया जल्द शुरू होने जा रही है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी ने इसकी पुष्टि की।
इस सीधी भर्ती की प्रक्रिया में विभागीय हेडमास्टर, प्रवक्ता और एलटी शिक्षक भाग ले पाएंगे। इनके लिए पिछले सितंबर में नियमावली में पात्रता की शर्तें तय की जा चुकी हैं। खबर है कि, शासन जल्द ही लोक सेवा आयोग को भर्ती प्रक्रिया का प्रस्ताव भेजेगा।
वर्तमान में इंटर कालेज की संख्या 1386 है। इनमें प्रधानाचार्य के करीब 1000 पद लंबे समय से खाली हैं । प्रधानाचार्य के पदों को भरने के लिए सरकार ने पिछले साल 50 फीसदी पदों पर सीधी भर्ती करने का निर्णय किया था।
सीधी भर्ती वाले हाईस्कूल के हेडमास्टर के लिए दो साल की निरंतर सेवा , एलटी प्रवक्ता पद से प्रोन्नत हेडमास्टर के लिए पांच साल की सेवा अनिवार्य है। जबकि सीधी भर्ती वाले प्रवक्ता के लिए 10 साल की निरंतर सेवा और एलटी से प्रवक्ता बने शिक्षक के लिए प्रवक्ता पद पर 10 साल की सेवा अनिवार्य है।