UDHAM SINGH NAGARUttarakhandUTTARAKHAND

DJ बन्द करवाने गए पुलिसकर्मियों से मारपीट, 8 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Policemen who went to stop DJ were assaulted, case filed against 8

ऊधमसिंह नगर/ जसपुर में देर रात एक शादी समारोह में बज रहे डीजे को बंद कराने गए पुलिस जवानों पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया जिसमें एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि अन्य को मामूली चोट आई है, पुलिस ने इस मामले पर 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

प्रदेश के मुख्यमंत्री धामी को मिली धमकी, जानें कारण..

मामला जसपुर कोतवाली के ग्राम पतरामपुर का है जहां पर एक शादी समारोह में देर रात तक डीजे बज रहा था तभी इसकी सूचना पुलिस को मिली, पुलिस चीता मोबाइल पर तैनात सिपाही सुभाष कुमार और वीरेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और डीजे बंद करने के लिए कहा गया लेकिन ग्रामीणों ने पुलिस कर्मियों की एक न सुनी और अभद्रता पर उतर आए।

खालिस्तान समर्थक अमृतपाल के समर्थन में पोस्टर लगाने वाले 12 गिरफ्तार

पुलिसकर्मियों ने इसकी सूचना चौकी इंचार्ज को दी और चौकी इंचार्ज भूपाल राम पोरी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए लेकिन डीजे पर डांस कर रहे लोगों ने पुलिस टीम से धक्का-मुक्की शुरू कर दी इसी बीच एक सिपाही पूरे मामले का वीडियो बनाने लगा, तभी नरेंद्र और रीशू नाम के दो युवक सिपाही का मोबाइल छीन कर मौके से फरार हो गए, इसके बाद ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से पुलिस टीम पर हमला कर दिया जिसमें पुलिस के सिपाही दीपक जलाल के सिर पर गंभीर चोट आई है, पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button
Translate »