DEHRADUNEDUCATIONNATIONAL

Big Breaking : CBSE ने घोषित किया CTET का रिजल्ट

Big Breaking: CBSE declared CTET result

CTET Result Out at ctet.nic.in: शुक्रवार को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा या सीटेट (CTET) के दिसंबर 2022 सत्र के परिणाम की घोषणा कर दी है। परीक्षा में 9.5 लाख से अधिक उम्मीदवार क्वालिफाई हुए हैं। उम्मीदवार अपना स्कोर चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर लॉग इन कर सकते हैं। सीबीएसई ने कहा कि सीटीईटी यानी सीटेट का परिणाम डिजिलॉकर पर भी उपलब्ध होगा।

2022 में सीटीईटी परीक्षार्थियों की कुल संख्या पिछले साल की तुलना में कम है । CTET 2021 में कुल 35,55,162 कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था जबकि इस साल 32,43,746 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी। CTET रिजल्ट एनलिसिस के आधार पर, CTET 2022 में पिछले साल की तुलना में कुल 3,11,416 कम उम्मीदवार उपस्थित हुए । सीबीएसई द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के मुताबिक, 14,22,959 उम्मीदवारों में से 5,79,844 उम्मीदवारों ने पेपर 1 के लिए क्वालीफाई किया, जो परीक्षा में शामिल हुए थे । कुल 17,04,282 ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था । जबकि केवल 14,22,959 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे ।

Related Articles

Back to top button
Translate »