Uttar Pradesh

रेल दुर्घटना: यूपी मुरादाबाद में इंजन में फस कर 5 किलोमीटर तक घिसटता गया युवक

युवक ने ट्रेन के आगे छलांग लगा कर जान दे दी। उसका शव इंजन में फंस कर लगभग पांच किमी तक घिसटता चला गया। कैलसा स्टेशन पर ट्रेन रुकी तो वहां मौजूद लोगों ने शव लटका होने की जानकारी दी। जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है।

सोमवार सुबह दिल्ली से मुरादाबाद जा रही पैसेंजर ट्रेन लगभग 9:30 बजे अमरोहा स्टेशन से आगे चली थी। बताया गया है कि देहात थाना क्षेत्र के गांव तेलीपुरा के जंगल में 22 नम्बर खंभे के पास एक युवक ने अचानक ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। युवक के छलांग लगाने के बाद उसका शव इंजन में फंस गया। चालक ने छलांग लगाता युवक देख लिया था। इंजन में फंसा शव लगभग पांच किमी तक घिसटता रहा। जब ट्रेन कैलसा स्टेशन पर पहुंचीं तो चालक ने स्टेशन मास्टर को सूचना दी। इसी दौरान वहां मौजूद लोगों ने इंजन पर लटका शव देखा। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

जीआरपी चौकी प्रभारी माहिर अब्बास जैदी भी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और शव को उतारा। युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। उसके दोनों पैर घिसटने से क्षत-विक्षत हो चुके हैं। चौकी प्रभारी ने बताया कि शिनाख्त का प्रयास जारी है। उसकी उम्र लगभग 35 साल के करीब है। पैंट नहीं है और वह आसमानी रंग की शर्ट व नीला अंडरवियर पहने हुए है। आसपास के गांव में सूचना देकर शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर शव उतारने की वजह से ट्रेन लगभग आधा घंटा देरी से आगे रवाना की गई। 

Related Articles

Back to top button
Translate »