देवभूमि मीडिया ब्यूरो— बता दें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज बनारस आएंगे। रक्षा मंत्री अपनी भाभी की तेरहवीं में शामिल होने के लिए 31 दिसंबर को वाराणसी एयरपोर्ट से चंदौली जाएंगे। साथ ही कई अन्य बड़े नेताओं के भी आने की संभावना है।
रक्षा मंत्री के आगमन को लेकर एयरपोर्ट पर एडवांस सिक्योरिटी लाइजनिंग की बैठक हुई। जिला प्रशासन भी रक्षा मंत्री के दौरे को लेकर अलर्ट है। एयरपोर्ट प्रबंधन और जिला प्रशासन ने एयरपोर्ट परिसर और आसपास सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने का खाका तैयार किया।
रक्षा मंत्री शनिवार सुबह करीब 11 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे यहां से वो चंदौली के लिए प्रस्थान करेंगे।