COVID -19HEALTH NEWSUttar Pradesh

कोरोना संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से सतर्कता,ताजनगरी में आने वाले सभी पर्यटकों की जांच की जाएगी

देवभूमि मीडिया ब्यूरो कोरोना संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से सतर्कता बढ़ाई जा रही है। बता दें कि  ताजनगरी में आने वाले सभी पर्यटकों की जांच सुनिश्चित की जाएगी।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि इस समय एसएन मेडिकल और जिला अस्पताल के अलावा शहर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और ग्रामीण क्षेत्रों के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के साथ बाहर चार जगह कोरोना की जांच कराई जा रही हैं। बाहर एयरपोर्ट, दो रेलवे स्टेशनों के अलावा अंतरराज्यीय बस अड्डा ट्रांसपोर्ट नगर  पर जांच की व्यवस्था है। 

तो वही मुख्य चिकित्साधिकारी ने लोगों से अपील की है कि वह मास्क पहनना फिर से शुरू कर दें। मास्क और सामाजिक दूरी का पालन करके कोरोना से बचा जा सकता है। हैंड सैनिटाइजेशन का भी विशेष ध्यान रखना होगा।

 

 

मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि इस समय मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबायोलॉजी लैब में करीब 1000 जांचें रोजाना हो रही हैं। मरीजों के पॉजिटिव न मिलने पर जांचों की संख्या कुछ कम हो गई थी। जांचों की संख्या बढ़ाई जाएगी।

बता दें कि जिले में 25 नवंबर 2022 के बाद कोई नया मामला सामने नहीं आया है। इससे पहले एक से 25 नवंबर के बीच कोरोना के कुल 13 मामले सामने आए थे। बता दें कि पहली लहर में प्रदेश में पहला मामला आगरा में ही सामने आया था। 

Related Articles

Back to top button
Translate »