NATIONALPOLITICSTOURISMUTTARAKHAND
सरस मेले मे प्रधानमंत्री मोदी।
देवभूमी मीडिया ब्यूरो — प्रधानमंत्री मोदी चीन सीमा पर स्थित भारत के अंतिम गांव माणा मे है।उन्होने वहा एक जनसभा संबोधित करी उसके बाद वह माणा के सरस मेले में शामिल हुए। जहां उन्होंने लोकल उत्पाद के साथ-साथ स्थानीय संभावनाओं का भी जायजा लिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे प्रधानमंत्री अपने खास अंदाज में मेले में दुकान लगाने वालों से बात कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री मेले में लगी दुकानों पर उत्पादों के बारे में जानकारी ले रहे हैं। इससे पहले लोगों ने पीएम का स्वागत रम्माण और पौणा नृत्य के साथ किया। प्रधानमंत्री को देखकर लोग काफी उत्साह में दिखे।
बता दे कि सरस्वती नदी के किनारे बसा माणा गांव अपनी सांस्कृतिक विरासत के साथ-साथ कई अन्य कारणों से अलग पहचान रखता है। यहां भोटिया जनजाति के करीब 150 परिवार निवास करते हैं.। और यह समुद्रतल से 10227 फीट की ऊंचाई पर स्थित है।
#WATCH | PM Modi attends 'Saras Mela' in Mana village of Chamoli district during his visit to Uttarakhand today.
(Source: DD) pic.twitter.com/xtB54tTbnd
— ANI (@ANI) October 21, 2022