पाकिस्तान की हॉन्ग कॉन्ग पर धमाकेदार जीत के बाद एशिया कप के सुपर 4 स्टेज का शेड्यूल सामने आ गया है। बाबर आजम की टीम ने हॉन्ग कॉन्ग पर शानदार जीत दर्ज कर अगले राउंड में अपनी जगह बना ली है। तो सुपर 4 में पाकिस्तान से पहले भारत, अफगानिस्तान और श्रीलंकाई क्वालीफाई कर चुके हैं। तो बांग्लादेश और हॉन्ग कॉन्ग को पहले ही दौर में टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। ग्रुप A से भारत और पाकिस्तान ने सुपर 4 के लिए क्वालीफाई किया है, वहीं ग्रुप B से अफगानिस्तान और श्रीलंका ने अगले दौर में जगह बनाली है।
सुपर 4 की चार टीमों के नाम साफ होने के बाद फाइनल शेड्यूल भी सामने आया है। इस चरण में सभी टीमों को राउंड रॉबिन के आधार पर हर टीम के खिलाफ एक – एक मैच खेलना होगा। तो सुपर 4 में पहला मुकाबला आज 3 सितंबर को श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच होगा, जबकी दुसरा मुकाबला भारत 4 सितंबर को प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा।
एशिया कप 2022 सुपर-4 शेड्यूल
3 सितंबर – अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका
4 सितंबर – भारत बनाम पाकिस्तान
6 सितंबर – भारत बनाम श्रीलंका
7 सितंबर – पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान
8 सितंबर – भारत बनाम अफगानिस्तान
9 सितंबर – श्रीलंका बनाम पाकिस्तान