EDUCATIONUTTARAKHAND

 उत्तराखंड शासन की कार्रवाई, UKSSSCआयोग के पूर्व सचिव निलंबित……

 पेपर लीक विवाद में घिरे उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पूर्व सचिव संतोष बडोनी को शासन दवारा निलंबित कर दिया गया है। सचिव प्रभारी, सचिवालय प्रशासन विनोद कुमार सुमन ने बृहस्पतिवार देर रात उनके निलंबन के आदेश जारी किए।



बता दे की पिछले माह स्नातक स्तरीय परीक्षा के पेपर लीक होने के मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर एसटीएफ ने जांच शुरू की थी। तो वही  पेपर लीक विवाद के बीच पहले अध्यक्ष एस राजू ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसके  बाद 13 अगस्त को सरकार ने आयोग के सचिव पद से संतोष बडोनी को हटा दिया था। बडोनी सचिवालय सेवा के अधिकारी हैं, इसलिए उन्हें सचिवालय में बतौर संयुक्त सचिव ज्वाइनिंग दी गई थी।



तो वही  पेपर छापने वाली कंपनी आरएमएस के मालिक राजेश चौहान सहित 31 आरोपी सलाखों के पीछे जा चुके हैं। जबकि सचिवालय रक्षक भर्ती का पेपर की प्रिंटिंग प्रेस से पेन ड्राइव के माध्यम से चोरी होने का मामला  सामने आया। तो  लगातार आयोग के पदाधिकारी व अधिकारियों पर सवाल उठ रहे थे।

लापरवाही और उदासीनता का आरोप 


बृहस्पतिवार की देर रात सचिव, सचिवालय प्रशासन विनोद कुमार सुमन ने संतोष बडोनी को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया। उन्हें सचिव पद पर रहते हुए अपने कार्यों को ठीक से न करने और उदासीनता बरतने का दोषी मानते हुए निलंबित किया गया है।

घिरा हुआ है आयोग


आयोग के स्तर से भर्ती परीक्षाओं के काम जिस तरह से करवाए गए, उस पर आयोग लगातार कटघरे में है। ऐसे मे एक ही कंपनी को बार-बार पेपर छपवाने का ठेका देना, आयोग की हाई सिक्योरिटी जोन वाली प्रिंटिंग प्रेस से पेपर चोरी होना, अनुबंध संबंधी मामलों में स्थिति स्पष्ट न होना जैसे तमाम आरोप लगातार लग रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Translate »