UTTARAKHAND
CharDhamYatraUpdate:-ऋषिकेश में पांच हजार और हरिद्वार के लिए दो हजार पंजीकरण स्लाट जारी
चार धाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अब पंजीकरण को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। ऋषिकेश में पांच हजार, हरिद्वार के लिए दो हजार पंजीकरण स्लाट जारी किए गए हैं। नई व्यवस्था से ऋषिकेश में विभिन्न स्थानों पर रुके श्रद्धालुओं का बैकलाग समाप्त हो गया है। टोकन व्यवस्था के के तहत श्रद्धालुओं को धर्मशाला में ही टोकन वितरित कर दिए गए।
चार धाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रशासन की ओर से दो दिन पूर्व टोकन व्यवस्था जारी की गई थी। जिसके बाद ही इनका पंजीकरण किया जा रहा है। ऋषिकेश में धीरे-धीरे यात्रियों का बैकलाग समाप्त होता जा रहा है। प्रशासन की ओर से श्री भरत मंदिर इंटर कालेज, वेडिंग प्वाइंट और धर्मशाला में ठहरे यात्रियों के लिए उसी स्थान पर टोकन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। टोकन प्राप्त करने वाले को पंजीकरण लाइन में खड़ा किया जा रहा है।