उत्तराखंड के नवनियुक्त परिवहन मंत्री चंदन राम दास आज अचानक देहरादून के ISBT पहुंचे जहां उन्होंने बसों समेत दफ्तरों समेत फाइलों का जांचा। इतना ही नहीं मंत्री चंदन राम दासे बस अड्डे के शौचालयों का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को जरुरी दिशा निर्देश दिए। इस दौरान मंत्री ने बस चालक से भी समस्या जानी। इस दौरान मंत्री चंदन राम दास ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को सुख सुविधा पुख्ता करने के निर्देश दिए। यात्रियों को कोई परेशानी ना हो इसके लिए तमाम इंतजाम पुख्ता करने के निर्देश भी दिए।