UTTARAKHAND

मोदी सरकार ने भारतीय सेना को एक और अचूक हथियार दिया।

मोदी सरकार ने भारतीय सेना के स्नाइपरों को SAKO 338 TRG-42 स्नाइपर राइफल्स सौंप ने के बाद अब उस से भी अधिक खतरनाक ओर अत्याधुनिक तकनीक से लैस स्नाइपर राइफल्स बैरेट M-95 सौंपा है.
मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर दुश्मन को सबक सिखाने के लिए भारतीय सेना को एक और अचूक हथियार दिया है जिससे पलक झपकते ही दुश्मन देश के सैनिक का सफाया हो जाएगा !! मोदी सरकार ने LOC मैं तैनात भारतीय सेना के स्नाइपरों को पहले फिनलैंड से खरीदे गए विश्व के सबसे खतरनाक स्नाइपर राइफल्स Sako 338 TRG-42 से लैस करवाया ! अब मोदी सरकार इस राइफल्स से भी ज्यादा खतरनाक स्नाइपर राइफल BARRET M-95 से भी भारतीय सेना को लैस कर दिया है. मोदी सरकार ने यह राइफल्स अमेरिका से खरीदा है. पाकिस्तानी सेना अपने बैट टीम ओर स्नाइपर के जरिए LOC पे अक्सर भारतीय सैनिकों पर छुपकर निशाना बनाता है ! इसलिए भारत ने दुनियाभर के चुनिंदे ओर खतरनाक राइफल्स भारतीय सैनिकों को लैस कर रहा है ताकि हर मोर्चे पर दुश्मन के दांत खट्टे किए जा सकें.
इस BARRET M95 के प्रभावी फायरिंग रेंज 2 किलोमीटर
है ओर इसकी अधिकतम फायरिंग रेंज की दूरी 6 किलोमीटर 800 मीटर है ओर फीड सिस्टम 5-राउंड डिटेचेबल बॉक्स मैग्जीन की है

Related Articles

Back to top button
Translate »