EXCLUSIVEUTTARAKHAND
परीक्षा का एडमिट कार्ड दिखाने पर नहीं कटेगा बिजली कनेक्शन
बिजली कटौती और बकाया भुगतान न करने पर कनेक्शन काटने को लेकर विधानसभा में कांग्रेसी विधायकों के विरोध का शाम को असर नजर आया।
मुख्यमंत्री कार्यालय के निर्देशों के बाद यूपीसीएल ने फिलहाल यह व्यवस्था कर दी है कि जिन बच्चों की परीक्षाएं चल रही हैं, उनका बकाया भुगतान न होने के बावजूद एडमिट कार्ड दिखाने पर कनेक्शन नहीं काटा जाएगा।
देवभूमि मीडिया ब्यूरो। बुधवार को सदन की कार्यवाही के दौरान भोजनावकाश से पहले हरिद्वार ग्रामीण विधायक अनुपमा रावत, भगवानपुर विधायक ममता राकेश और पिरान कलियर विधायक फुरकान अहमद बिजली के मुद्दे को लेकर चर्चा की मांग करने लगे। उनका कहना था कि हरिद्वार जिले में आठ से दस घंटे बिजली कटौती की जा रही है।
रोजाना बड़ी संख्या में बकाया भुगतान न होने पर लोगों के कनेक्शन काटे जा रहे हैं जबकि किसानों को अभी गन्ना मिल का पैसा नहीं मिल पाया है। बच्चों की परीक्षाएं हैं और बकाया भुगतान के मामले में कनेक्शन कटने की वजह से उनकी पढ़ाई भी बाधित हो रही है।
सभी विधायकों का कहना था कि बिजली के मामले में हरिद्वार की जनता त्राहिमाम कर रही है। मामले का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यूपीसीएल के अधिकारियों से बात की। उन्होंने कहा कि जिन बच्चों की परीक्षाएं चल रही हैं, उनके घर के बिजली कनेक्शन फिलहाल काटने में राहत दी जाए।