प्रदेश में अभी तक कुल 1401 अभियोगों 5539 अभियुक्तों को किया गया है गिरफ्तार
15541 वाहनों के चालान, 4030 वाहन सीज एवं 73.22 लाख रूपये संयोजन शुल्क वसूला
स्वास्थ्य की जांच करने गई टीम का हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में किया विरोध
https://youtu.be/JE7vR14fpG0
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून : कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु प्रदेश में लागू लॉकडाउन के उल्लघंन करने पर आज दिनांक 12 अप्रैल 2020 को प्रदेश में कुल 93 अभियोग पंजीकृत किये गये, जिसमें 274 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। कोटद्वार में नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस मुख्यालय, उत्तराखंड की मीडिया सेल से मिली जानकारी इ मुताबिक प्रदेश में अभी तक कुल 1401 अभियोगों 5539 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही अभी तक एमवी एक्ट के अन्तर्गत कुल 15541 वाहनों के चालान, 4030 वाहन सीज एवं 73.22 लाख रूपये संयोजन शुल्क वसूला गया। वहीं पौड़ी जिले के कोटद्वार में लॉकडाउन का उल्लंघन करने के मामले में कोटद्वार क्षेत्र में नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
वहीं हल्द्वानी से मिली जानकारी के अनुसार हल्द्वानी के हॉटस्पॉट बनभूलपूरा क्षेत्र में रविवार दोपहर को तब हंगामा खड़ा हो गया। जब स्वास्थ्य का जांच करने गयी टीम ने क्षेत्र में कुछ लोगों की जांच कर क्वारंटीन करने की बात कही तो दर्जनों लोग सड़क पर उतर आए। इस दौरान लोगों ने जांच टीम का जमकर विरोध किया।हालाँकि इस दौरान पत्थरबाजी की बात भी सामने आयी है लेकिन किसी को चोट नहीं लगी। टीम के खिलाफ आक्रोश बढ़ता देख पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है और पूरे क्षेत्र में भारी पुलिसबल तैनात कर दिया गया है।