CRIME
पुलिस ने किया अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी मालिक ईश्वरन के घर में लूट का खुलासा, पांच गिरफ्तार

आरपी ईश्वरन ने पुलिस टीम को 1.51 लाख रुपये का ईनाम देने की घोषणा
बीएसएफ से बर्खास्त अधिकारी भी था डकैती में शामिल
एक सरकारी अधिकारी के घर पहले भी डाल चुके थे विजयपार्क में डाका
एक करोड़ 31 लाख रुपये कैश मिले थे लेकिन किसी ने नहीं लिखाई रिपोर्ट
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
पुलिस ने आरोपियों के पास से 11 लाख 69 हजार 5 सौ रुपये, गणेश जी की पीली धातु की बड़ी मूर्ति, सफेद धातु की ट्रे, सफेद धातु का ग्लास, गणेश जी की मूर्ति सफेद धातु, लक्ष्मी जी की मूर्ति सफेद धातु, गले की चैन मय लौकेट सफेद धातु , स्पिंन्टल बहुमूल्य आभूषण, गाड़ी ई को स्पोर्टस DL12 CJ 7546 और मोटर साईकिल प्लसर बरामद की गई है।