CAPITAL
देहरादून में भी देश-दुनिया के बाद जहाज में बना रेस्टोरेंट


देहरादून : कनाडा में टोरंटो के डिक्शन रोड स्थित सुपर कोंनी , पंजाब के लुधियाना के हवाई अड्डा और दिल्ली के रोहणी के रनवे-1 के बाद अब देहरादून के मोहकमपुर में हवाई जहाज रेस्तरां खुलने जा रहा है।
कनाडा में टोरंटो के डिक्शन रोड स्थित सुपर कोंनी डगलस डीसी -8 मॉडल का जहाज है जिसमें 100 लोगों के बैठने की क्षमता है. वहीँ पंजाब के लुधियाना के ”हवाई अड्डा” रेस्टौरेंट भी पुराने बोईंग जहाज पर बनाया गया है ,इसी तरह अन्य हवाई जहाज पर बने रेस्टौरेंट भी पुराने निष्प्रयोज्य हो चुके हवाई जहाजों पर बनाये गए हैं।
देश दुनिया के तमाम हवाई रेस्टोरेंट के प्रति लोगों की बढ़ती उत्सुकता के बाद देहरादून के मोहकमपुर में भी शुक्रवार को एक नया रेस्टॉरेंट खुलने जा रहा है जो बंगलुरु से निष्प्रयोज्य हो चुके जहाज पर बनाया गया है। यह रेस्टॉरेंट देहरादून और इसके आसपास के कस्बों के लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करेगा। Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.