World News

लॉस वेगास फायरिंग में 58 की मौत, 515 घायल

  • FBI ने आतंकी घटना से किया इनकार

लास वेगास : अमेरिका के लॉस वेगास में एक म्यूजिक कंसर्ट के दौरान हुई गोलीबारी की जिम्मेदारी खूंखार आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने ली है। इस गोली बारी में मरने वालों की संख्या 58 पहुंच गई है, जबकि 515 से अधिक लोग घायल हुए हैं। इसे आधुनिक अमेरिका के इतिहास की सबसे भयावह गोलीबारी कांड बताया जा रहा है। अमेरिका की संघीय जांच एजेंसी (FBI) ने इस घटना में किसी अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन की संलिप्तता से इनकार किया है। इससे पहले समाचार एजेंसी रायटर्स के हवाले से मिली खबर के मुताबिक इस्लामिक स्टेट ने हमले की जिम्मेदारी लेते ​हुए कहा था कि गोलीबारी करने वाले व्यक्ति ने हाल ही में इस्लाम कबूल किया था। 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह फेस्टिवल मंडालय बे रिजॉर्ट और केसिनो में चल रहा था। तभी पास के एक होटल की 32वीं मंजिल से किसी ने ऑटोमैटिक राइफल से शूटिंग शुरू कर दी। लोगों को पहले लगा कि आतिशबाजी हो रही है। जैसे ही एक सुरक्षा कर्मी मारा गया, लोगों को हमले का एहसास हुआ। इसके बाद वहां अफरातफरी मच गई। एक  हमलावर मारा जा चुका है। माना जा रहा था कि हमले में तीन लोग शामिल हैं। लेकिन लास वेगास पुलिस का कहना है कि अब मौके पर कोई हमलावर मौजूद नहीं है।

https://www.pscp.tv/LVMPD/1lPKqwbqzAYJb?t=9s

 

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »