CAPITAL

पलायन आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष एसएस नेगी से सीएम से की भेंट 

देहरादून । मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से रविवार देर सायं पलायन आयोग के नवनियुक्त उपाध्यक्ष एस.एस.नेगी ने शिष्टाचार भेंट की। मुख्यमंत्री ने  नेगी को बधाई देते हुए कहा कि ग्रामीण विकास एवं पलायन आयोग से राज्य को बड़ी उम्मीदें हैं। उन्होंने कहा कि पलायन आयोग के कार्यालय को पौड़ी में स्थापित करने का आदेश जारी कर दिया गया है। 

उन्होंने  नेगी से कहा कि एक माह के अंदर इस कार्यालय को प्रारंभ कर दिया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि पलायन के कारणों की जांच करने के लिए ग्रामीण और शहरी  क्षेत्रों में आमजन और जनप्रतिनिधियों के विचारों को भी सुना जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि विशेष रुप से प्रदेश के सीमांत गाँवों में पलायन के कारणों को चिन्हित  करते हुए क्षेत्र विशेष के अनुसार योजनाएं बनाई जानी जरूरी है।

मुख्यमंत्री ने  नेगी को अवगत कराया कि राज्य सरकार ने पिछले कुछ माह में स्थानीय स्तर पर लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने व उनकी आमदनी में वृद्धि करने और उनके जीवन स्तर में सुधार करने के लिए कुछ योजनाएं बनायीं गयी हैं। उन्होंने कहा कि किसानों की आय को दोगुना करना, क्लस्टरवार कृषि और औद्यानिकी को बढ़ावा देना, पिरूल से बायोफ्यूल तैयार करना और सीमांत गांव में अखरोट के पौधे उपलब्ध कराना जैसे कुछ कदम पर्वतीय ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की आर्थिकी मजबूत कर उन्हें पलायन से रोक सकते हैं। 

नेगी ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि पलायन आयोग के उपाध्यक्ष के रूप में उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है वह पूर्ण मनोयोग से उसका निर्वहन करेंगे।  नेगी ने कहा कि आयोग जनभागीदारी  के साथ-साथ विशेषज्ञों, शिक्षाविदों और जनप्रतिनिधियों के साथ पूर्ण रूप से तारतम्य बिठाकर कार्य करेगा।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »