NATIONALUTTARAKHAND

ऋषिकेश-धरासू हाइवे पर चंबा कस्बे के नीचे 440 मीटर लंबी सुरंग का लोकार्पण

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन किया

टनल के निर्माण से गंगोत्री-यमुनोत्री का सफर काफी आसान होगा

440 मीटर लंबी टनल यात्रा सीजन में चंबा को जाम से मुक्ति दिलाएगी

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रधानमंत्री, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री का आभार व्यक्त किया

देवभूमि मीडिया ब्यूरो

देहरादून। बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन (बीआरओ) ने ऋषिकेश-धरासू हाइवे पर चंबा कस्बे के नीचे 440 मीटर लंबी सुरंग तैयार की है। इस टनल का मंगलवार को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन किया।
चारधाम ऑल वेदर रोड पर टनल निर्माण से गंगोत्री, यमुनोत्री का सफर आसान होगा और चंबा को जाम से मुक्ति मिलेगी। मुख्य़मंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने टनल निर्माण पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और बीआरओ सभी अधिकारियों,इंजीनियर्स और कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया। 
मुख्यमंत्री ने बॉर्डर रोड आर्गेनाइजेशन के अधिकारियों, इंजीनियरों और कर्मचारियों को भी बधाई दी, जिनकी कुशलता और अथक प्रयासों से यह सुरंग तैयार हुई है। उन्होंने कहा कि इससे न केवल चम्बा कस्बे में जाम से मुक्ति मिलेगी, बल्कि गंगोत्री और यमुनोत्री का सफर भी आसान होगा। इससे क्षेत्र को लोगों को बड़ी राहत मिलगी और वहां आर्थिक गतिविधियों में वृद्धि होगी।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 जैसी महामारी के समय बीआरओ के अधिकारियों, इंजीनियरों और कर्मचारियों ने इस टनल के निर्माण से देश के विकास में बड़ा योगदान दिया है। यह भी आत्मनिर्भर भारत का ही एक रूप है। मालूम हो कि बीआरओ द्वारा चारधाम परियोजना के अंतर्गत ऋषिकेश-धरासू हाइवे पर चंबा कस्बे में 440 मीटर लंबी टनल तैयार की है। 

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »