TEHRI-GARHWAL

चंबा के पास बस के खाई में गिरने से 14 की मौत, 17 लोग घायल

  • दुर्घटना का कारण संकरी सड़क पर चालक बस से नियंत्रण खो बैठना

टिहरी : ऋषिकेश-गंगोत्री  राष्ट्रीय राजमार्ग पर उत्तरकाशी के भटवाड़ी से हरिद्वार जा रही उत्तराखंड परिवहन निगम की बस संख्या यूके 07पीए-1929 के सुल्याधार के पास खाई में गिरने से 14 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 17 लोग घायल हो गए। राज्यपाल के.के. पाल और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दुर्घटना पर दुख जताया है । मुख्यमंत्री ने मृतकों के आश्रितों को दो लाख व घायलों को पचास हजार रुपये की मदद की घोषणा की है ।

गौरतलब हो कि रोडवेज की इस दुर्घटनाग्रस्त 40 सीटर बस में 31 लोग सवार थे। मुख्यमंत्री के निर्देश पर छह घायलों को एयरलिफ्ट कर ऋषिकेश एम्स अस्पताल भेजा गया है। हादसे की खबर सुनते ही जिलाधिकारी सोनिका व एसएसपी योगेंद्र रावत घटनास्थल पर पहुंच गए। वहीं आपदा प्रबंधन टीम घटना के डेढ़ घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंची। आपदा प्रबंधन की टीम देर से पहुंचने पर स्थानीय लोगों में रोष है। इस बीच आसपास के स्थानीय लोगों और पुलिस ने घायलों को खाई से बाहर निकाला।

प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना गुरुवार (आज) सुबह करीब आठ बजे की है। जहाँ पर बस दुर्घटनाग्रस्त हुई वहां पर जगह काफी संकरी बतायी जा रही है और ऑलवेदर रोड का निर्माण कार्य भी इसका प्रमुख कारण माना जा रहा है। बस सवारियों के अनुसार संकरी सड़क पर चालक बस से नियंत्रण खो बैठा और बस करीब तीन सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। डेंजर जोन होने के बाद भी इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। गंभीर घायलों को हेलीकाप्टर की मदद से ऋषिकेश एम्स व हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट भेजा गया है।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने चंबा उत्तरकाशी मोटरमार्ग के सुल्याधार -किरगनी के पास बस दुर्घटना पर गहरा दुख प्रकट किया है। दुर्घटना में मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए उनके परिवार जनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को तत्काल राहत बचाव कार्य करने व घायलों के उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने मृतक आश्रितों को 2-2 लाख रुपये व गम्भीर घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि तुरंत उपलब्ध कराने को कहा है। मुख्यमंत्री लगातार जिलाधिकारी से अपडेट ले रहे हैं। उन्होंने घटना की मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश दिये हैं।

अभी तक प्राप्त मृतकों के नाम:-

1-मोहम्मद आसिफ पुत्र मो. आजम निवासी नगीना बिजनौर

2-जयेंद्र सिंह (26) पुत्र गंभीर ङ्क्षसह निवासी नगेड़ पट्टी जुआ, थौलधार टिहरी

3-अनीता (32) पत्नी विशाल निवासी किरन स्वीट शॉप उत्तरकाशी

4-नोबर सिंह (70) पुत्र सोबन सिंह निवासी कंडीसौड़ टिहरी

5-सुवर्णा देवी (60) पत्नी नोबर सिंह निवासी कंडीसौड़ टिहरी

6-दयाल सिंह (43) पुत्र युद्धवीर सिंह निवासी नेताला उत्तरकाशी

7-प्रमोद (28) पुत्र ललित लाल निवासी कोटी कमांद टिहरी

8-विनोद (32) पुत्र ब्रहम सिंह निवासी मुजड़ा मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश

9-राम सिंह पुत्र सोबत सिंह निवासी चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »