26 सदस्य अब नौ सितंबर को छात्र परिषद (स्टूडेंट कांउसिल) का करेंगे गठन
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून। दून विश्वविद्यालय स्कूल सोसाइटी के चुनाव में 26 सदस्य निर्वाचित हुए हैं। नौ स्कूल सोसाइटी के लिए 39 उम्मीदवार मैदान में थे। आठ सदस्य पहले ही निर्विरोध चुन लिए गए थे। शुक्रवार को सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक करीब दो हजार छात्र-छात्राओं ने मतदान किया। दोपहर दो से चार बजे तक वोटों की गणना की गई व इसके बाद शाम चार बजे परिणामों की घोषणा कर दी गई। निर्वाचित स्कूल सोसाइटी सदस्यों को डीएसडब्ल्यू प्रो. एचसी पुरोहित ने शपथ दिलाई।
जिन स्कूल सोसाइटी के लिए चुनाव हुए उनमें विवि के स्कूल ऑफ एनवायरमेंट एंड नेचुरल रिसोर्स, डॉ. नित्यानंद हिमालयन रिसर्च एंड स्टडी सेंटर, स्कूल ऑफ टेक्नोलॉजी, स्कूल ऑफ डिजाइन, स्कूल ऑफ लैंगुएज, स्कूल ऑफ सोशल सांइसेज, स्कूल ऑफ फिजिकल साइंसेज, स्कूल ऑफ मीडिया एंड कम्युनिकेशन स्टडीज व स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के स्नातक व स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों ने मतदान किया और अपने-अपने स्कूल के सदस्यों का चुनाव किया। मुख्य चुनाव अधिकारी ने विजेता प्रतिभागियों को बधाई दी।
उन्होंने बताया कि विवि द्वारा चुनाव के शांतिपूर्ण संचालन के लिए प्रो. कुसुम अरुणाचलम, डॉ. आशीष सिन्हा, डॉ. सुधांशु जोशी, डॉ. राजेश कुमार, डॉ. रीना सिंह आदि को जिम्मेदारी दी गई थी। केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्य डॉ. प्राची पाठक, डॉ. वीके सैनी, डॉ. आशीष कुमार, नरेंद्र लाल आदि ने चुनाव में योगदान दिया।
प्रो. एचसी पुरोहित ने बताया कि स्कूल सोसाइटी के चुनाव में बतौर सदस्य निर्वाचित 26 सदस्य अब नौ सितंबर को छात्र परिषद (स्टूडेंट कांउसिल) का गठन करेंगे। शनिवार को छात्र परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सहसचिव और कोषाध्यक्ष के लिए नामांकन पत्र भरे जाएंगे। नौ सितंबर को दोपहर 12 से एक बजे के बीच मतदान होगा और उसके बाद परिणाम घोषित होंगे। साथ ही छात्र परिषद को शपथ दिलाई जाएगी। 26 सदस्यों में से पांच पदाधिकारी चुने जाएंगे जबकि 21 सोसाइटी सदस्य छात्र परिषद में एक्जीक्यूटिव मेंबर होंगे।
यह भी पढ़ें: नौ सितंबर को ही घोषित होंगे डीएवी के चुनाव परिणाम Dehradun News
यह छात्र हुए निर्वाचित
-
स्कूल ऑफ फिजिकल साइंस: विनय जोशी, मयंक ढौडियाल, दिव्यांश देवराड़ी,अमित चौहान।
-
स्कूल ऑफ मैनेजमेंट: सुमित रांगड, अंकित सती, दीपांशु शर्मा, शिवम पांडे।
-
स्कूल आफ लैंगुएज: सोम्या सुंद्रियाल, आरुषि जुयाल, प्रणव सेमवाल और सुशील कुमार।
-
स्कूल ऑफ सोशल सांइसेज : सौरभ उनियाल, नेहा धामी, हिमानी मलिक, अनन्या जोशी।
-
स्कूल ऑफ मीडिया एंड कम्युनिकेशन स्टडीज: आशुतोष तिवारी, ऋषभ असवाल, तंजुल पंवार।
-
स्कूल आफ टेक्नोलॉजी : हिमांशु पोखरियाल, नितिन रावत।
-
स्कूल ऑफ डिजाइन: देव भारती, उर्वशी पंवार।
-
स्कूल ऑफ नैचुरल रिसर्च एंड एनवायरमेंटर साइंस : अंकित बिष्ट, नीलम चौधरी।
-
नित्यानंद हिमालयन रिसर्च एंड स्टडी सेंटर: प्रांजल सिंह।