NATIONAL

20 महीने की बच्ची ने जाते-जाते दिया पांच लोगों को नया जीवन

मरणोपरांत देश की सबसे छोटी दानदाता बनी यह बच्ची

हमने अपनी बच्ची को तो खो दिया लेकिन अब भी हमारी बच्ची एक तरह से है जीवित 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

नई दिल्ली। दिल्ली में 20 माह की एक बच्ची ने 5 मरीजों को अंगदान कर उन्हें नया जीवन दिया है। पहली मंजिल से गिरने के बाद बच्ची को बचाया नहीं जा सका, लेकिन उसने कई लोगों को जीवनदान दिया। सर गंगाराम अस्पताल के एक प्रवक्ता ने दावा किया कि बच्ची मरणोपरांत सबसे छोटी दानदाता बन गई है।

अस्पताल ने एक बयान में कहा कि बच्ची धनिष्ठा आठ जनवरी की शाम खेलते वक्त अपने घर की पहली मंजिल की बालकनी से गिरने के बाद बेहोश हो गई थी। उसे तत्काल सर गंगाराम अस्पताल लाया गया लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी उससे बचाया नहीं जा सका और 11 जनवरी को उसे ‘ब्रेन डेड’ घोषित कर दिया गया था, लेकिन उसके शरीर के बाकी अंग बहुत अच्छे से काम कर रहे थे।

इसमें कहा गया कि उसका हृदय, लीवर, दोनों गुर्दे और दोनों कॉर्निया अस्पताल में निकाले गए और उन्हें 5 मरीजों में प्रतिरोपित किया गया। बच्ची के पिता आशीष कुमार ने कहा, ‘अस्पताल में रहने के दौरान हमारी कई ऐसे मरीजों से मुलाकात हुई जिन्हें अंगों की बेहद जरूरत थी। हमने अपनी बच्ची को तो खो दिया लेकिन अब भी हमारी बच्ची एक तरह से जीवित है।’

Related Articles

Back to top button
Translate »