TEHRI-GARHWAL

हमारी सभ्यता और संस्कृति के प्रतीक हैं परंपरागत मेले : डा. हरक सिंह रावत

सामूहिक प्रयासों से हो सकता है मेलों का संरक्षण

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

नरेंद्रनगर : सिद्ध पीठ श्री कुंजापुरी में 44 वां पर्यटन विकास मेला शुरू हो गया है। मेले के उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि वन मंत्री डा. हरक सिंह रावत ने कहा कि मिले हमारी सभ्यता और संस्कृति के प्रतीक हैं। इन्हें सजा-संवारकर कर रखना हम लोगों का दायित्व है। इस अवसर पर वन मंत्री हरक सिंह रावत में मेले के लिए पांच लाख रुपये देने की घोषणा की।

मेले के उद‌्घाटन अवसर पर  मुख्य अतिथि वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने ध्वज पहराकर मेले की शुरूआत की। वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने अपने सम्बोधन में कहा कि वनों को बचाने के लिए हमारी सरकार पहल कर रही है। उन्होंने कहा प्रदेश सरकार कृषकों व श्रमिकों के लिए भी कई योजनाएं चलाई जा रही है।

वहीं मेले के संरक्षक सुबोध उनियाल ने कहा कि मेले को सफल बनाने के लिए सभी को सहयोग करना होगा। उन्होंने कहा कि इस बार मेले में बढ़-चढ़कर खेलों व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

इस दौरान विभिन्न आकर्षक झांकियां निकाली गई।जिसमें नया हिंदुस्तान, शक्तिशाली हिंदुस्तान, जय जवान जय किसान, गणेश चतुर्दशी, स्वच्छ भारत सुंदर भारत, हिमालय बचाओ और पॉलीथिन हटाओ, गढ़वाल की पारंपरिक विवाह, युद्ध शैली आदि विषयों पर आकर्षक झांकियां दिखी।

डा़ हरक सिंह रावत ने अपने मंत्रालय से कुंजापुरी पर्यटन विकास मेले के लिए 5 लाख की धनराशि देने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर कृषि मंत्री सुबोध उनियाल, पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत, सचिव महिला एवं बाल विकास रविंद्र पवार मनमोहन सिंह नेगी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सोहन सिंह नेगी, सीडीओ टिहरी आशीष, बचन पोखरियाल, एसडीएम युक्ता मिश्र आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
Translate »