CAPITALUTTARAKHAND

उत्तराखंड विधानसभा के एक दिवसीय मानसून सत्र में पास हुए 19 विधेयक

सदन दो घंटे नौ मिनट विपक्ष के हंगामे की वजह से सदन में व्यवधान के चलते नहीं चला

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 
देहरादून : उत्तराखंड विधानसभा का एक दिवसीय मानसून सत्र बुधवार सुबह शुरू होने की बुधवार अपराह्न संपन्न हो गया, इसके बाद विधानसभा को अब अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है। एक दिवसीय मानसून सत्र की कार्यवाही पर संसदीय कार्यमंत्री मदन कौशिक ने बताया कि बुधवार को आहूत एक दिवसीय विधानसभा सत्र की कार्रवाही तीन घंटे नौ मिनट तक कार्रवाई चली जिसमें 19 विधेयक पारित किए गए।  उन्होंने बताया सदन दो घंटे नौ मिनट विपक्ष के हंगामे की वजह से सदन में व्यवधान के चलते नहीं चल पाया ।
संसदीय कार्यमंत्री मदन कौशिक ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए 12 विधायकों ने जहां पत्रकार दीर्घा और दर्शक दीर्घा में बैठकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई जबकि 30 विधायक विधान मंडप में उपस्थित रहे,जबकि 14 विधायक वर्चुलवल रूप से विधानसभा के इस एक दिवसीय सत्र में जुड़े।  वहीं उन्होंने बताया कि विशेषाधिकार हनन प्रश्न पर जाॅच की जायेगी।

अध्यादेश जो सदन के पटल से पास हुए 

1 उत्तराखंड राज्य विधानसभा सदस्यों की उपलब्धि और पेंशन संशोधन अध्यादेश 2020
2 उत्तराखंड माल एवं सेवा कर द्वितीय संशोधन अध्यादेश 2020
3 महामारी रोग संशोधन अध्यादेश 2020
4 उत्तराखंड पंचायती राज द्वितीय संशोधन अध्यादेश 2020
5 उत्तराखंड राजकोषीय उत्तरदायित्व और बजट प्रबंधन संशोधन अध्यादेश 2020
6 हेमंती नंदन बहुगुणा चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय संशोधन अध्यादेश 2020
7 उत्तराखंड माल एवं सेवा कर संशोधन अध्यादेश 2020
8 उत्तराखंड राज्य कृषि उपज एवं पशुधन विपणन प्रोत्साहन एवं सुविधा अध्यादेश 2020
9 उत्तराखंड राज्य कृषि उपज एवं पशुधन संविदा खेती और सेवाएं प्रोत्साहन एवं सुविधा अध्यादेश 2020
10 उत्तराखंड जिला योजना समिति संशोधन अध्यादेश 2020

विधेयक जो सदन के पटल से हुए पास 

1 उत्तराखंड राज्य विधानसभा सदस्यों की उपलब्धियों और पेंशन संशोधन विधेयक 2020
2 हेमंती नंदन बहुगुणा चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक 2020
3 उत्तराखंड राज्य कृषि उपज और पशुधन विपणन प्रोत्साहन एवं सुविधा विधेयक 2020
4 महामारी संशोधन विधेयक 2020
5 उत्तराखंड राजकोषीय उत्तरदायित्व और बजट प्रबंधन संशोधन विधेयक 2020
6 उत्तराखंड माल एवं सेवा कर संशोधन विधेयक 2020
7 उत्तराखंड पंचायती राज वित्तीय संशोधन विधेयक 2020
8 उत्तराखंड उत्तर प्रदेश तथा विधान मंडल अधिकारियों के वेतन तथा भत्ते संशोधन विधेयक 2020
9 बोनस संदाय उत्तराखंड संशोधन विधेयक 2020
10 व्यवसाय संघ उत्तराखंड संशोधन विधेयक 2020
11 औद्योगिक विवाद उत्तराखंड संशोधन विधेयक 2020
12 उत्तराखंड उत्तर प्रदेश औद्योगिक विवाद अधिनियम 1947 संशोधन विधेयक 2020
13 कारखाना उत्तराखंड संशोधन विधेयक 2020
14 उत्तराखंड जौनसार बाबर जमीदारी विनाश और भूमि व्यवस्था अधिनियम 1956 संशोधन विधेयक 2020
15 उत्तराखंड उत्तर प्रदेश जमीदारी विनाश और भूमि व्यवस्था अधिनियम 1950 संशोधन विधेयक 2020
16 उत्तराखंड राज्य विश्वविद्यालय विधेयक 2020
17 उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक 2020

Related Articles

Back to top button
Translate »