उत्तर प्रदेश सड़क हादसा में 18 लोगों की मौके पर हुई मौत
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से बहुत ही दुःखद खबर आ रही है। जहां रामसनेही घाट क्षेत्र लखनऊ-अयोध्या राजमार्ग पर कल्याणी नदी हाईवे पर रोड़ किनारे खड़ी एक वॉल्वो बस में ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें 18 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है।
बस कुछ खराबी आ गई थी। बस चालक बस को सड़क किनारे खड़ा कर ठीक करने की कोशिश कर रहा है। जबकि बस मैं बैठे यात्री बस के अंदर ही थे। तभी अचानक पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने बस को जोरदार टक्कर मार दी। जिसके बाद बस में बैठे यात्रियों की में चीख-पुकार मच गई। जिसके बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। जिन्होंने पुलिस को इस हादसे की जानकारी दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों का रेस्क्यू कर उन्हें जिला अस्पताल तक पहुंचाया। बस में लगभग 140 यात्री सवार थे। जिनमें से 18 की मौके पर ही मौत हो गई।
बस हादसे में जो लोगों घायल हुए है उन्होंने बताया कि वो सभी पंजाब और हरियाणा में मजदूरी करते थे और अपने घर बिहार लौट रहे थे।
इस दर्दनाक हादसे में दो दर्जन से ज्यादा लोग बुरी तरह घायल है। हादसे के दौरान कई यात्री बुरी तरह से बस में फंस हुए थे। जिन्हें पुलिस ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला।
घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे में गंभीर यात्रियों को लखनऊ के लिए रेफर किया गया है।
बाराबंकी में हुए सड़क हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताते हुए अधिकारियों को मौके पर रह कर पीड़ितों की हर संभव मदद करने व घायलों को जल्द से जल्द बेहतर इलाज दिलाने के निर्देश दिए हैं।