UTTARAKHAND

विधान सभा चुनाव के लिए अब तक 127 ने कराया नामांकन

कांग्रेस प्रत्याशी इंदिरा ह्रदयेश ने नामांकन किया दाखिल

देहरादून : हल्द्वानी में कांग्रेस प्रत्याशी इंदिरा ह्रदयेश ने अपना नामांकन दाखिल किया। तो वहीँ चौबट्टा खाल से सतपाल महाराज ने नामांकन के चौथे दिन नामांकन किया।  विधानसभा चुनाव के लिए 20 जनवरी को शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया के चौथे दिन सोमवार को बंपर नामांकन हुए। अब तक प्रदेश की सभी 70 सीटों पर कुल 127 प्रत्याशी नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं। पहले दिन पांच, दूसरे दिन 21, तीसरे दिन अवकाश रहा और चौथे दिन 101 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र जमा किए। भाजपा, कांग्रेस, बसपा और उक्रांद समेत तमाम अन्य दलों और निर्दलीय प्रत्याशियों ने जोश के साथ नामांकन प्रक्रिया में हिस्सा लिया। अब नामांकन के लिए केवल तीन दिन बचे हैं। 27 जनवरी को नामांकन प्रक्रिया समाप्त होगी।

30 जनवरी को स्क्रूटनी और एक फरवरी को नाम वापसी होगी। देहरादून और टिहरी जिलों में सर्वाधिक 20-20 लोगों ने नामांकन किया। इनके अलावा पौड़ी गढ़वाल में 13, अल्मोड़ा में नौ, ऊधमसिंहनगर में आठ, नैनीताल में सात, पिथौरागढ़ में छह, उत्तरकाशी में चार, चमोली और बागेश्वर में तीन-तीन, चंपावत में दो और रुद्रप्रयाग में एक नामांकन पत्र दाखिल किया गया।

भाजपा से बंशीधर भगत, संजीव आर्य, रेखा आर्य, प्रकाश पंत, सतपाल महाराज, हरक सिंह रावत, ऋतु खंडूरी समेत एक दर्जन से ज्यादा ने नामांकन किया। वहीं कांग्रेस से कैबिनेट मंत्री प्रीतम सिंह, नव प्रभात, दिनेश अग्रवाल, डॉ. इंदिरा हृदयेश, स्पीकर गोविंद सिंह कुंजवाल आदि ने नामांकन पत्र दाखिल किए। इनके साथ ही निर्दलीय के रूप मे पूर्व मंत्री दिवाकर भट्ट व पूर्व विधायक ओमगोपाल रावत, विजया बड़थ्वाल ने ताल ठोकी।

वहीँ  हल्द्वानी में कांग्रेस प्रत्याशी इंदिरा ह्रदयेश ने अपना नामांकन दाखिल किया। अपने शपथपत्र में इंदिरा ह्रदयेश ने जानकारी दी है कि उनके पास कुल नकदी बीस हजार रूपये हैं। बैंक के अलग अलग बैंक खातों में 39 लाख 41 हजार 8 सौ 17 रुपए जमा है। बैंक में एफडीआर पिच्छतर लाख रूपये है। सोना बीस तोला है जिसकी कीमत पांच लाख अस्सी हजार रूपये है। शेयर- छियालिस हजार दो सौ चालिस रूपये। उनके पासकुल  एक करोड़ चैवालिस लाख नब्बासी हजार चार सौ तीन रूपये है- 1 करोड़ 44 लाख 90 हजार 4 सौ 3 रुपए। इसकी जमीन हल्द्वचैड़ में करीब एक हैक्टेयर है।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »