NATIONALUttar Pradesh

प्रधानमंत्री आवास योजना  के तहत यूपी को आठ लाख आवास निर्माण के लिए दस हजार करोड़ रुपये की मंजूरी।

देवभूमि मीडिया ब्यूरो–  बता दें कि केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना  में यूपी को आठ लाख आवास निर्माण के लिए दस हजार करोड़ रुपये की मंजूर किए हैं। पीएम आवास योजना के तहत अब तक यूपी को 26 लाख आवास स्वीकृत हुए हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम नरेंद्र मोदी व केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह को पत्र लिखकर 13 लाख आवास स्वीकृत करने का आग्रह किया था। इसके बाद चालू वित्तीय वर्ष में पहली बार यूपी को 8,62,767 आवास स्वीकृत किए गए हैं।

तो वही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर पीएम आवास के आभार जताया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के अनुरोध को स्वीकार कर सभी के लिए अपना घर सुनिश्चित करने के लिए पीएम मोदी और ग्रामीण विकास मंत्री का हृदय से आभार।

Related Articles

Back to top button
Translate »