सर्वोच्च न्यायालय ने उत्तराखंड निर्वाचन आयोग पर लगाया ₹दो लाख जुर्माना
सर्वोच्च न्यायालय ने उत्तराखंड निर्वाचन आयोग पर लगाया ₹दो लाख जुर्माना

देहरादून। देश की सर्वोच्च अदालत ने पंचायत चुनाव में दो जगह मतदाता होने के साथ ही पंचायत चुनाव लड़ने को गम्भीर माना है। इसके लिए सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड राज्य निर्वाचन आयोग पर दो लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।
इस मामले में नेता विपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि उत्तराखंड निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव में ऐसे उम्मीदवारों का नॉमिनेशन रद्द करने से इनकार कर दिया था, जिनका नाम दो या ज़्यादा जगह वोटर लिस्ट में शामिल था।
निर्वाचन आयोग का यह फ़ैसला उत्तराखंड हाई कोर्ट के निर्देश के विरुद्ध था। हाई कोर्ट ने निर्वाचन आयोग को नियम मानने के लिए कहा था, लेकिन आयोग ने ऐसा नहीं किया। इसीलिए सुप्रीम कोर्ट ने आज पेनल्टी लगाई है।
मामले के मुताबिक, जनवरी में उत्तराखंड में म्युनिसिपल चुनाव हुए। चुनाव में BJP ने अपने लोगों को गांव से शहर की वोटर लिस्ट में शिफ्ट कर दिया, ताकि फ़र्ज़ी वोटिंग से चुनाव जीत सकें।
चुनाव पूरे होने के बाद भाजपा ने अपने लोगों को वापिस गाँव की वोटर लिस्ट में शिफ्ट करना शुरू किया ताकि मई-जून में होने वाले पंचायत चुनाव में वोटिंग में भी इसका गलत फ़ायदा ले सके।
इसे घपले को पकड़ लिया गया। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने चुनाव आयोग को बार बार लिखा कि ऐसा नहीं किया जा सकता। चुनाव आयोग को याद दिलाया कि वोटर लिस्ट में नाम शामिल करने के लिए कम से कम छ: महीने उसी पते पर रहने का नियम है। छ: महीने से कम समय में कोई भी वोटर दुबारा अपना नाम शिफ्ट नहीं कर सकता है।
कांग्रेस के विरोध के कारण भाजपा के लोग वापस ग्रामीण एरिया में अपना नाम शामिल नहीं करवा सके। उन्होंने नाम शिफ्ट करने की जगह नए सिरे से अपना नाम दूसरी जगह जुड़वा लिया। अब वो दो दो जगह के वोटर हो गए।
भाजपा के ऐसे लोगों को जब चुनाव में टिकट मिला, तो हमारे लोग ने चुनाव आयोग से कहा कि ऐसे लोगों का नॉमिनेशन रद्द होना चाहिये। लेकिन चुनाव आयोग ने अपने ही नियम को मानने से मना कर दिया।
इसीलिए लोग हाई कोर्ट में गए। हाई कोर्ट ने चुनाव आयोग को निर्देश दिया कि Uttarakhand Panchayati Raj Act, 2016 के Section 9(6) और 9(7) के अनुसार ऐसे उम्मीदवारों का नॉमिनेशन रद्द किया जाये।
लेकिन उत्तराखंड चुनाव आयोग ने हाई कोर्ट के निर्देश को ही मानने से मना कर दिया और भाजपा के लोगों को दो दो जगह वोटर होने के बावजूद चुनाव लड़ने की अनुमति दे दी!
इसीलिए सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग पर ही पेनल्टी लगा दी है।
आर्य ने कहा कि वोट चोरी की इस दास्तान पर सुप्रीम कोर्ट ने आज अपनी मुहर लगा दी है।